क्या मल्लिकार्जुन खड़गे हैं दिखावे के अध्यक्ष, सलमान खुर्शीद ने खोल दी कांग्रेस की पोल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 29, 2022, 03:39 PM IST

Congress में सलमान खुर्शीद अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं और अब उनके बयानों ने नए कांग्रेस अध्यक्ष की ताकत तक पर सवाल उठा दिए हैं.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं लेकिन क्या यह केवल एक दिखावा है? यह सवाल कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के बयान से उठा है. उन्होंने सीधे तौर पर गांधी परिवार (Gandhi Family) को ही अपना नेता घोषित कर दिया है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि खड़गे बस पार्टी चला रहे हैं जबकि नेतृत्व तो गांधी परिवार के पास ही है. इसके पहले सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को भगवान जैसा भी बता दिया था.

दरअसल, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने यूपी में मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारे कई नेता हैं. मैं भी एक नेता हूं मगर हमारे मुख्य नेता गांधी परिवार से हैं, मल्लिकार्जुन खड़गे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष है. अगर मैं कहूं कि खड़गे जी नेता हैं और राहुल गांधी नहीं तो ये गलत बात होगी. जो खड़गे जी के भी नेता हैं, वो हमारे भी नेता हैं.” खुर्शीद ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की अहम भूमिका है." 

बैंकॉक से भारत आ रही फ्लाइट में किस बात को लेकर भिड़े थे यात्री, एयरलाइंस ने बताई वजह
 
इस बयान ने बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का मौका दे दिया जिसके बाद पार्टी ने खड़गे को कांग्रेस का रबर स्टैंप प्रेसिडेंट तक बता दिया. BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “कांग्रेस वंशवाद में विश्वास करती है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि कांग्रेस अध्यक्ष कौन बनता है, सलमान खुर्शीद के अनुसार कमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास होगी. मल्लिकार्जुन खड़गे को रिमोट कंट्रोल प्रेसिडेंट कहें या रबर स्टैंप प्रेसिडेंट?” 

कोलकाता में अरिजीत सिंह नहीं गा पाए 'रंग दे तू मोहे गेरुआ', पढ़ें ममता बनर्जी का क्या है इसमें रोल

बता दें कि इससे पहले कई बार मल्लिकार्जन खड़गे भी यह संकेत देते रहे हैं कि असली पावर गांधी परिवार के पास ही हैं. सलमान खुर्शीद के बयान ने इस सवाल को और पुख्ता कर दिया है. बता दें कि सलमान खुर्शीद इससे पहले  भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की थी जिस पर बड़ा बवाल मचा था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Salman Khurshid Mallikarjun Kharge congress