डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म के बारे में अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिंदू कोई धर्म नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि यही बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघ चालक मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कही हैं लेकिन कभी विवाद नहीं होता. उन्होंने कहा कि असल में हिंदू धर्म धोखा है और कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके लिए यह सिर्फ धंधा है. उनके इस बयान पर फिर से हंगामा खड़ा हो गया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'हिंदू एक धोखा है. वैसे भी 1995 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि लोगों के जीवन जीने की शैली है. यही नहीं जो धर्म के सबसे बड़े ठेकेदार बनते हैं, आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने भी एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार कहा कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है बल्कि यह लोगों के जीवन जीने की एक कला है.'
यह भी पढ़ें- कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 बढ़ा रहा टेंशन, कर्नाटक में 3 लोगों की मौत
धंधा और धोखा बता गए स्वामी प्रसाद मौर्य
यूपी सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है. अभी एक-दो महीने पहले माननीय गडकरी जी ने भी कहा लेकिन इन लोगों के कहने से किसी की भावना आहत नहीं होती है. वहीं अगर स्वामी प्रसाद मौर्य कह देते हैं कि हिंदू धर्म, धर्म नहीं बल्कि एक धोखा है, कह देते हैं कि हिंदू धर्म कुछ लोगों के लिए धंधा है तो पूरे देश में भूचाल मच जाता है.'
यह भी पढ़ें- दिल्ली में आज कोहरे का ऑरैंज अलर्ट, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल
बता दें कि स्वामी प्रसाद के इसी तरह के बयानों पर सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि इस तरह की बयानबाजी पर रोक लगाई जाएगी. हालांकि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर बयान देकर अखिलेश यादव के वादे को ही धता बता दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.