जेल से छूटे SP नेता मनीष जगन अग्रवाल, Twitter वॉर के चलते गर्म हुई थी UP की सियासत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 09, 2023, 10:27 PM IST

Samajwadi Party के आईटी सेल प्रमुख मनीष जगन अग्रवाल अपने विवादित ट्वीट के चलते गिरफ्तार किए गए थे.

डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सोशल मीडिया सेल के प्रमुख मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) को आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने रिहा कर दिया है. उन्हें लखनऊ की हजरतगंज थाने की पुलिस ने ट्विटर (Twitter) पर शांति भंग करने के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया था जिसके तहत यूपी में सियासी माहौल तनावपूर्ण हो गया था क्योंकि रविवार सुबह-सुबह लखनऊ के पुलिस हेडक्वार्टर पहुंच गए थे.

उन्हें दिन में कोर्ट से जमानत मिली थी जिसके तहत ही अब उन्हें जेल से रिहा किया गया है. दरअसल, बीते दिन पुलिस ने कथित अभद्र टिप्पणी करने के आरोपों में रविवार सुबह लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया था,जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

भुवनेश्वर जा रही विस्तारा की फ्लाइट का हाइड्रोलिक फेल, दिल्ली एयरपोर्ट पर करनी पड़ी इमरजेंसी घोषित

समर्थन में उतरे थे अखिलेश यादव

वहीं मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ पुलिस मुख्यालय सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया था. गौरतलब है कि मनीष जगन अग्रवाल को सोशल मीडिया पर महिलाओं के प्रति कथित अभद्र टिप्पणी करने के आरोपों में रविवार सुबह लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई थी. 

किसने दर्ज कराया था केस

मनीष के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था. उनके खिलाफ बीजेपी नेता ऋचा राजपूत के खिलाफ भी सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तहरीर पर रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया था. बता दें कि मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव लखनऊ पुलिस मुख्यालय पहुंच गए थे और अपने नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ खड़े हो गए थे. अखिलेश ने इस दौरान मनीष को बेकसूर बताया था.

जोशीमठ में खतरनाक बिल्डिंग गिराने के आदेश, डेंजर जोन में सभी के लिए नो एंट्री

बता दें कि इस दौरान करीब ढाई घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. इस मामले पर डीसीपी सेंट्रल अर्पणा रजत कौशिक ने बताया कि अग्रवाल पर सोशल मीडिया पर महिलाओं के प्रति अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Manish Jagan Agarwal samajwadi party akhilesh yadav