SP सांसद ST Hasan- नीलगाय का नाम बदलकर जंगली घोड़ा रखे केंद्र सरकार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 02, 2022, 05:42 PM IST

नीलगाय की मौजूदगी से बेहाल हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान.

नीलगाय बड़े स्तर पर फसलों को नुकसान पहुंचाती है. इनकी मौजूदगी प्रभावित इलाकों में किसानों के लिए आज भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. समय-समय पर लोग स्थानीय प्रशासन से नीलगायों को हटाने की मांग भी करते हैं.

डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद एसटी हसन (ST Hasan) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West UP) के कुछ इलाकों में नीलगायों की मौजूदगी पर चिंता जताई है. जानवरों की वजह से तबाह हो रही फसलों का जिक्र करते हुए मंगलवार को उन्होंने लोकसभा में केंद्र सरकार से अपील की है कि कुछ जानवरों को मारने या पकड़ने की छूट दी जाए. 

एसटी हसन ने कहा है कि नीलगाय का नाम बदलकर जंगली घोड़ा कर दिया जाए. एसटी हसन ने 'वन्यजीव (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021' पर चर्चा में भाग लेते हुए यह मांग की. 

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से लोकसभा सदस्य हसन ने कहा, 'मेरे क्षेत्र में जानवर फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं. मेरे क्षेत्र में बंदर बहुत हैं. बंदर फसलों को नष्ट कर रहे हैं. इसके चलते हमारे यहां के छोटे किसान गन्ना नहीं बो रहे हैं.'

संक्रमित नाइजीरियाई के साथी का सैंपल भी पॉजिटिव, दिल्ली में अब मंकीपॉक्स के तीन मरीज

'नीलगाय का नाम बदलकर जंगली घोड़ा करे सरकार'

एसीट हसन ने कहा, 'जंगली सूअर बहुत ज्यादा हैं, नीलगाय भी हैं. मेरा आग्रह है कि इनको मारने या पकड़ने की आजादी होनी चाहिए. सरकार से यह आग्रह भी है कि नीलगाय का नाम बदलकर जंगली घोड़ा कर दें तो बहुत आसानी होगी.'

भारत में इसलिए लोग छिपा रहे मंकीपॉक्स के मामले, हैरान कर देगी वजह

फसलों के लिए अभिशाप हैं नीलगाय

मैदानी इलाकों में नीलगायों की मौजूदगी किसानों के लिए मुसीबत की तरह है. आमतौर पर नीलगायों का झुंड बड़ा होता है. छोटे झुंड में 10 से 12 नीलगायों की मौजूदगी होती है. ऐसे में जिस भी खेत में इनकी आमद होती है, फसलें तबाह हो जाती हैं. सर्दी, गर्मी और बरसात हर मौसम में किसान नीलगायों से परेशान रहते हैं. प्रशासनिक स्तर पर भी इनके निपटारे के लिए कोई ठोस कदम नहीं लिए जाते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

samajwadi party Nilgai ST Hasan Wild Bull