'औरंगजेब की सोच दिल्ली से महाराष्ट्र पर कर रही है चढ़ाई', संजय राउत का भड़काऊ बयान

Written By रईश खान | Updated: Mar 20, 2024, 07:42 PM IST

Sanjay Raut

Lok Sabha Election 2024: संजय राउत के इस टिप्पणी के बाद विवाद शुरू हो सकता है. संजय राउत जिस वक्त पीएम मोदी पर टिप्पणी कर रहे थे मंच पर उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे.

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में एक बार फिर औरंगजेब की एंट्री हो गई है. महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि औरंगजेब सोच वाले लोग दिल्ली से महाराष्ट्र पर चढ़ाई कर रहे हैं. संजय राउत (Sanjay Raut) के इस बयान पर सिसायत गरमा सकती है. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी औरंगजेब के मुद्दा खूब उठा था.

महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय राउत ने कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव के पास ही औरंगजेब का जन्म हुआ था. इसलिए उनकी सोच औरंगजेब जैसी है. उन्होंने कहा कि इसी सोच के तहत दिल्ली से महाराष्ट्र पर चढ़ाई की जा रही है. संजय राउत जिस वक्त यह टिप्पणी कर रहे थे मंच पर उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शिवाजी का जन्म हुआ था. जबकि औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ था. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब संजय राउत ने इस तरह की टिप्पणी की है. इससे पहले भी वह विवादित बयान देते आए हैं. इससे पहले उन्होंने नए संसद भवन के कार्यक्रम को जेल की तरह बताया था.

INDIA ब्लॉक का बीजेपी पर हमला
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के बीजेपी संग जाने की अटकलों पर सियासी पारा गरमाया हुआ है. इंडिया ब्लॉक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज ठाकरे की बीच की मुलाकात को लेकर बुधवार को बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है और अगर वह मनसे प्रमुख के साथ गठबंधन करती है तो फिर उत्तर भारतीयों से वोट कैसे मांगेगी? राज ठाकरे ने मंगलवार को नई दिल्ली में शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद यह संकेत मिले थे कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में गठबंधन को मजबूत करने के मकसद से उन्हें साथ ला सकती है.

एमएनएस के वरिष्ठ नेता बाला नंदगांवकर ने बाद में कहा था कि दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बातचीत सार्थक रही और एक-दो दिन में विवरण साझा किया जाएगा. बीजेपी समेत विभिन्न राजनीतिक दल उत्तर भारतीयों के बारे में राज ठाकरे के विवादित बयानों को लेकर पहले ही उनकी तीखी आलोचना कर चुके हैं.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.