डीएनए हिंदी: उद्धव ठाकरे के करीबी और राज्यसभा सांसद संजय राउत () की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी कस्टडी बढ़ा दी गई है. अब संजय राउत 8 अगस्त तक ED की कस्टडी में रहेंगे. मुंबई की अदालत ने सोमवार को संजय राउत को ED की हिरासत में भेजा था, जिसकी अवधि आज समाप्त हो रही थी.
केंद्रीय एजेंसी ने उपनगर गोरेगांव में पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं और उनकी पत्नी तथा कथित साथियों के संपत्ति से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में संजय राउत (Sanjay Raut) को रविवार मध्यरात्रि को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें- पात्रा चॉल घोटाला क्या है? क्यों संजय राउत को किया गया है गिरफ्तार
ED ने संजय राउत को सोमवार को धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) अदालत के न्यायाधीश एम जी देशपांडे के समक्ष पेश किया था और उनकी आठ दिन की हिरासत मांगी थी लेकिन अदालत ने शिवसेना नेता को चार अगस्त तक की हिरासत में भेजा था. आज उनकी कस्टडी बढ़ा दी गई.
पढ़ें- CBI और ईडी की छापेमारी में मिलने वाले करोड़ों के कैश का क्या होता है? जानिए क्या हैं नियम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.