डीएनए हिंदी: शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए एक विवादित टिप्पणी की है. संजय राउत ने कहा है कि एकनाथ शिंदे बात तो बाला साहब ठाकरे और शिवसेना की करते हैं लेकिन दिल्ली में जाकर 'मुजरा' करते हैं. उनका इशारा हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक की ओर था. इस बैठक में एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी गए थे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
संजय राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र में अभी तक हाई कमान मुंबई में होता था. अब मिस्टर शिंदे का हाई कमान दिल्ली में है. बाला साहब ठाकरे की बातें करते हैं, हमारी शिवसेना बोलते हैं, बाला साहब ठाकरे का नाम लेते हैं लेकिन दिल्ली में जाकर मुजरा करते हैं. असली शिवसेना कभी दिल्ली जाकर किसी के सामने झुककर खड़ी नहीं हुई.'
यह भी पढ़ें- बालासोर में जिस रूट पर हुआ रेल हादसा, वहां रेलवे ने 'कवच' के बजट का एक रुपया भी नहीं किया खर्च
'उद्धव साहब नहीं जाते थे दिल्ली'
उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे पर आरोप लगाए कि वह दिल्ली से संचालित होते हैं. राउत ने कहा, 'मंत्रिमंडल विस्तार के लिए दिल्ली जाते हैं. अगर आप असली में इसे महाराष्ट्र की शिवसेना कहते हैं तो दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होती है भइया. यहां के निर्णय यहां होने चाहिए. हमारी उद्धव ठाकरे साहब की सरकार थी तो सारे निर्णय होते थे, एक बार भी उद्धव साहब नहीं गए.'
यह भी पढ़ें- ओडिशा हादसा: 51 घंटे बाद चली पहली ट्रेन, फ्लाइट का किराया हुआ महंगा, जानिए अब कैसे हैं हालात
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर आप कहते हो कि आपकी शिवेसना असली है, जो अमित शाह ने चुनाव आयोग पर दबाव डालकर आपको दी है तो चलाओ. उनके सामने जाकर दिल्ली में क्यों झुककर खड़े होते? एक साल हो गया विस्तार नहीं हो पा रहा है. इसका मतलब है कि यह सरकार जा रही है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.