डीएनए हिंदी: शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के सासंद संजय राउत (Sanjay Raut) जेल से बाहर आते ही फॉर्म में आ गए हैं. अपने बयानों के लिए चर्चा बटोरने वाले संजय राउत ने दावा किया है कि जिस तरह उद्धव ठाकरे की पार्टी में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बगावत की, ठीक वैसी ही बगावत खुद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को भी झेलनी पड़ेगी. संजय राउत ने कहा है कि हर बागी कैंप में एक 'एकनाथ शिंदे' होता है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना भी बिखर जाएगी. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत मिलने के बाद संजय राउत हाल ही में जेल से बाहर आए हैं.
संजय राउत ने कहा है, 'कौन सा गुट क्या बोल रहा है, मुझे इससे कोई मतलब नहीं है. महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की तैयारियां शुरू हैं. जो लोग इस तरह का दावा कर रहे हैं कि ये मेरे साथ है, वो मेरे साथ है. उनके गुट में भी फूट पड़ने वाली है. हर बागी कैंप में एक शिंदे होता ही है. इसे किसी को भूलना नहीं चाहिए.' उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि छह महीने में मौजूदा सरकार गिर जाएगी और महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव होंगे.
यह भी पढ़ें- जहां बीता PM नरेंद्र मोदी का बचपन उस सीट पर कौन भारी? पिछली बार कांग्रेस ने मारी बाजी
अमोल कीर्तिकर से मिले संजय राउत
दरअसल, हाल ही में शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर उद्धव ठाकरे गुट को छोड़कर एखनाथ शिंदे के साथ चले गए. संजय राउत ने गजानन कीर्तिकर के बेटे अमोल कीर्तिकर से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान संजय राउत ने एकनाथ शिंदे गुट में फूट का दावा किया. संजय राउत ने यह भी कहा कि अमोल कीर्तिकर उनके साथ हैं.
यह भी पढ़ें- 'उत्तराखंड में 20% कमीशन दिए बिना कोई काम नहीं होता', पूर्व सीएम का अपनी ही सरकार पर निशाना
संजय राउत ने कहा, 'मुझे खुशी हुई कि मेरे जेल से छूटने के बाद अमोल मुझसे मिलने आया. इस बात की और खुशी है कि अमोल ने अपने पिता को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं माने. अमोल जैसे निष्ठावान और कर्मठ लोगों की वजह से ही शिवसेना आगे जाएगी. शिवसेना की युवा मंडली आदित्य ठाकरे साथ पूरे प्रदेश का दौरा कर रही है. हमारी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.