महाराष्ट्र के सियासी बवाल के बीच संजय राउत को ED का नोटिस, कल पेशी के लिए बुलाया

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 27, 2022, 01:19 PM IST

संजय राउत (फाइल फोटो)

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई में ईडी की एंट्री हो गई है. संजय राउत को ईडी ने नोटिस भेजा है. 

डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र में सियासी संकट के (Maharashtra Political Crisis) बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो गई है. ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को समन भेजा है. राउत को कल पूछताछ के लिए बुलाया है. जानकारी के मुताबिक यह समन उन्हें प्रवीण राउत और पात्रा चॉल भूमि घोटाले से जुड़े मामले में भेजा गया. उन्हें 11 बजे पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है. 

प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाए सवाल
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संजय राउत को समन भेजने को लेकर ईडी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''भाजपा से परम भक्ति का सबसे बड़ा उधारण पेश करती हुई ED डिपार्टमेंट.''

ये भी पढ़ेंः उद्धव को हिंदुत्व पर घेरने की तैयारी, राज ठाकरे के साथ जा सकता है शिंदे गुट

11 करोड़ की संपत्ति हुई थी जब्त  
ईडी ने पिछले दिनों जमीन घोटाले से जुड़े मामले में प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था. प्रवीण राउत को संजय राउत का करीबी माना जाता है. प्रवर्तन निदेशालय ने प्रवीण राउत से जुड़ी करोड़ों की संपत्ति को भी हाल ही में कुर्क कर दिया था. पालघर में प्रवीण राउत से जुड़ी संपत्ति करीब 9 करोड़ की है. बता दें कि इससे पहले प्रवीण का नाम दिसंबर 2020 में पीएमसी बैंक मामले में जांच के दौरान आया था. जांच एजेंसी को पता चला था कि प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी ने 2010 में शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा को 55 लाख रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज दिया था, जिसका इस्तेमाल मुंबई के दादर में एक फ्लैट खरीदने में किया गया था. ईडी इन रुपयों के सोर्स की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः संजय राउत का एकनाथ शिंदे को चैलेंज, कहा- 50 MLA का समर्थन है तो...

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.