'सत्ताईस का सत्ताधीश', SP प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लगे पोस्टर, जानें पूरा मामला

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 23, 2024, 12:07 PM IST

अखिलेश यादव के जन्मदिन से जुड़ा पोस्टर

अखिलेश के समर्थक और कार्यकर्ता आज उन्हें जमकर शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच एक पोस्टर काफी सुर्खियों में आ रहा है. इस पोस्टर में अखिलेश यादव को लेकर लिखा गया है कि 'सत्ताईस का सत्ताधीश'.

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साहित हैं. समर्थकों की ओर से लगातार बधाई दिए जा रहे हैं. हर जगह उनका पोस्टर लगाया जा रहा है. उसके समर्थक और कार्यकर्ता आज उन्हें जमकर शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच एक पोस्टर काफी सुर्खियों में आ रहा है. इस पोस्टर में अखिलेश यादव को लेकर लिखा गया है कि 'सत्ताईस का सत्ताधीश'.

क्या है पूरा माजरा
आपको बताते चलें कि आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन को लेकर सपा नेताओं और उनके चाहने वालों की तरफ से खूब सारे बधाई संदेश दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में सपा नेता जयराम पांडेय की ओर से सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट डाली गई. इस पोस्ट में अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई, और साथ ही एक तस्वीर लगाई गई. ये तस्वीर सपा दफ्तर के बाहर के एक पोस्टर की है. इस पोस्टर में लिखा है कि '24 में बरसा जनता का आशीष, दिवारों पर लिखा है, कौन होगा...सत्ताईस का सत्ताधीश.' जन्मदिन की बधाई की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लोग इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

सफल भविष्य की शुभकामनाएं
इस पोस्ट के अंत में संस्कृत में एक श्लोक लिखा हुआ है. 'त्वं जीव शतं वर्धमानः. जीवनं तव भवतु सार्थकम्. इति सर्वदा मुदं प्रथयामहे. जन्मदिवसस्य अभिनन्दनानि.' इस श्लोक का अर्थ है कि आप जियो सौ साल, आपकी जिंदगी सफल हो, आप हमेशा प्रसन्न रहें. आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपको बताते चलें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में सपा का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था. पार्टी को प्रदेश के 70 में से 37 सीटें मिली थी. इस पोस्ट में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के संदर्भ में लिखा था. उम्मीद की गई है कि अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत मिले. 

(With IANS Hindi)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.