Delhi News: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री Satyendra Jain को राउज एवेन्यू कोर्ट से दी जमानत

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 18, 2024, 04:39 PM IST

सत्येंद्र जैन को मिली बेल

Satyendra Jain Bail: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत मिल गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने जैन को सशर्त बेल दी है.

दिल्ली सरकार (Delhi Government) में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में बेल मिल गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर आप नेता की जमानत मंजूर की है. कोर्ट ने जमानत की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा कि फिलहाल ट्रायल के जल्द खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. अभी यह काफी लंबा चलने वाला है. जैन को मई 2022 में अरेस्ट किया गया था. 

पिछले साल स्वास्थ्य आधार पर मिली थी बेल 
सत्येंद्र जैन को मई 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री पर मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा पद के दुरुपयोग और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है. फरवरी 2015 और मई 2017 के बीच भी उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें: MVA में सीट शेयरिंग को लेकर कलह जारी, अब उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी लेंगे अंतिम फैसला 


मई 2022 में जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने अरेस्ट किया था. हालांकि, पिछले साल फरवरी में उन्हें स्वास्थ्य आधार पर जमानत मिली थी. इसके बाद इस साल 18 मार्च को उन्होंने फिर से तिहाड़ जेल में सरेंडर किया था.

आप के सभी बड़े नेता जेल से आ गए बाहर 
मनी लॉन्ड्रिंग और दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के कई शीर्ष नेताओं को जेल जाना पड़ा है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी जेल जाना पड़ा और तीनों फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. सत्येंद्र जैन सबसे पहले अरेस्ट हुए थे और आखिरी में उन्हें जमानत मिली है. जैन को जमानत ऐसे वक्त में मिली है जब पार्टी विधानसभा चुनावों की तैयारी में व्यस्त है. 


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने फिर बनाया 'बाहरी' को निशाना, बिहार के युवक का मिला शव


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.