सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना बने दिल्ली कैबिनेट मंत्री, राष्ट्रपति ने सिसोदिया का इस्तीफा किया मंजूर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 07, 2023, 07:44 PM IST

Saurabh Bhardwaj

राष्ट्रपति ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की सिफारिश पर मनीष सिसोदिया का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है.

डीएनए हिंदी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं. दोनों नेता इस समय क्रमश: कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में तिहाड़ जेल में बंद हैं. साथ ही राष्ट्रपति ने आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार में मंत्री भी नियुक्त किया है. 

एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की सिफारिश पर मनीष सिसोदिया का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. जैन के संदर्भ में भी इसी तरह की अधिसूचना जारी की गई. सीबीआई ने 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में मनीष सिसोदिया सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. वह अब 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं.

सत्येंद्र जैन भी जेल में
वहीं, सत्येंद्र जैन को कथित धनशोधन के एक मामले में 30 मई, 2022 को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. वह भी न्यायिक हिरासत में हैं. भारद्वाज 2013 से आप के विधायक हैं और इस समय दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं. आतिशी शिक्षा विभाग में सिसोदिया की सलाहकार थीं.

ये भी पढ़ें- Nagaland CM Nephiu Rio: 5वीं बार सीएम बनने वाले नेफ्यू ने कहां से सीखी इतनी तगड़ी राजनीति?

कैदी की भांति सिसोदिया को मिली चीजें 
मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में वरिष्ठ नागरिकों वाली कोठरी में रखा गया है और जेल नियमावली के अनुसार अन्य कैदी की भांति उन्हें मूलभूत चीजें दी जा रही हैं एवं खाना दिया जा रहा है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया को सोमवार को इस जेल में लाया गया था. उससे कुछ ही देर पहले सीबीआई की एक अदालत ने उन्हें इस मामले में 14 दिनों के लिए 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया की कोठरी तिहाड़ जेल नंबर एक में है और यह एक व्यक्ति के लिए है जो बुजुर्ग हो.

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात को जेल नियमावली के अनुसार उन्हें कंबल, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश आदि दिये गये तथा खाने में उन्हें चावल, रोटी, दाल एवं अन्य चीजें दी गईं. अधिकारियों ने कहा कि हर जेल में एक पुस्तकालय होता है और हर कैदी उसका सदस्य होता है. उनका कहना था कि जो कोई पुस्तक लेना चाहता है वह उसे वहां से ले सकता है. अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया को उनकी कोठरी में भेजे जाने से पहले उनका मेडिकल परीक्षण किया गया था. अदालत ने सिसोदिया को अपने साथ भगवद गीता, चश्मे और दवाइयां जेल में ले जाने की अनुमति दी है.  (भाष इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Manish Sisodia Saurabh Bhardwaj Atishi