SBSP नेता नंदिनी राजभर की चाकू मारकर ले ली जान, 10 दिन पहले मिली थी ससुर की लाश

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Mar 11, 2024, 10:17 AM IST

नंदिनी राजभर

Nandini Rajbhar Murder Case: SBSP की प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर की संत कबीर नगर में हत्या कर दी गई है. कुछ दिन पहले उनके ससुर की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले से एक दर्दनाक वाकया सामने आया है. ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) की प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर की हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उन पर चाकुओं से हमला कर दिया जिसके चलते उनकी मौत हो गई. 29 फरवरी को उनके ससुर की भी हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला जमीन के एक विवाद से जुड़ा था. अपने ससुर की हत्या के बाद से नंदिनी राजभर न्याय की लड़ाई लड़ रही थी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

मामला संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के दीघा गांव का है. घटना की सूचना पर मौके पर आलाधिकारियों के साथ पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. घटना के चलते गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. हत्या की वजह जमीन विवाद से जुड़ी बताई जा रही है. तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर डीआईजी आर के भारद्वाज, डीएम महेंद्र सिंह तंवर, एसपी सत्यजीत गुप्ता, सांसद प्रवीण निषाद और SBSP के पदाधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. 


यह भी पढ़ें- Board Exam का ऐसा प्रेशर… फिजिक्स का पेपर हुआ खराब तो छात्र ने लगा ली फांसी


10 दिन पहले ससुर की हुई थी मौत
मृतका नंदिनी राजभर के शव को ले जाने को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन में काफी नोकझोक हुई. घंटों तक उच्चधिकारियों के काफी समझाने के बाद ग्रामीण शव देने को राजी हुए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजन की शिकायत के आधार पर पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी है. बताया गया है कि नंदिनी के घर में घुसकर उन पर चाकुओं से हमला किया गया और गला काट दिया गया.


यह भी पढ़ें- TMC से सुजाता मंडल और BJP से सौमित्र खान, बिश्नूपुर सीट पर होगा पूर्व पति-पत्नी का मुकाबला


बता दें कि संत कबीर नगर में 29 फरवरी को नंदिनी के ससुर बालकिशन की लाश रेलवे ट्रैक पर पाई गई थी. आरोप है कि बालकिशन ने किसी को जमीन बेची थी लेकिन जमीन लेने वाले लोग पैसे नहीं दे रहे थे. उनके परिजन का आरोप है कि इसी के चलते बालकिशन को मार डाला गया और इसे आत्महत्या का नाम दिया गया.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.