डीएनए हिंदी: पश्चिमी यूपी में कांवड यात्रा (Kanwar Yatra) की रौनक नजर आने लगी है. कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर यूपी वेस्ट और अन्य पड़ोसी राज्यों लौटने लगे हैं. कांवड़ यात्रा को देखते हुए मेरठ प्रशासन के आदेश पर शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों में मंगलवार से 27 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है. मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार को बताया कि कांवड़ यात्रा के चलते सभी बोर्ड CBSE, ICSE और माध्यमिक शिक्षा के स्कूल 27 जुलाई तक बंद रहेंगे.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) योगेंद्र कुमार के आदेश के अनुसार, बेसिक शिक्षा के सभी विद्यालय 27 जुलाई तक बंद रहेंगे. इन आदेशों का पालन सख्ती से करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS), BSA की ओर से अलग-अलग आदेश जारी कर सभी स्कूल-कॉलेजों में 19 जुलाई से 27 जुलाई तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है. कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन के कारण छात्रों को होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
पढ़ें- Kanwar Yatra के दौरान न करें ऐसी गलती, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं सख्त निर्देश
गाजियाबाद में 22 से 26 तक स्कूल बंद
कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने भी स्कूल बंद करने का फैसला किया है. गाजियाबाद का मेरठ रोड कांवड़ यात्रा की वजह से सर्वाधिक प्रभावित रहता है. कांवड़ यात्रा के आखिरी के दिनों में यह मार्ग पूरी तरह से कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दिया जाता है. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कांवड यात्रा की वजह से मेरठ रोड पर स्थित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 22 से 26 जुलाई तक बंद करने का फैसला किया है. डीएम के आदेश के तहत मेरठ रोड पर स्कूल 27 जुलाई से खुलेंगे.
पढ़ें- शिवसेना नहीं बचा सकेंगे उद्धव ठाकरे, सांसदों ने भी छोड़ा साथ, अधर में सियासी भविष्य!
इनपुट- भाषा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.