Delhi School Closed: खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिल्ली का वायु प्रदूषण, 10-12वीं छोड़कर सभी स्कूल बंद

Written By रईश खान | Updated: Nov 18, 2024, 12:11 AM IST

Schools Closed

Delhi School Closed: दिल्ली में 18 नवंबर से GRAP-IV लागू हो रहा है. इसके तहत डीजल गाड़ियों से लेकर अन्य कामों पर पाबंदियां लगाई गई हैं. अब स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. जिसके चलते राजधानी में GRAP-IV लागू कर दिया गया है. इसके चलते दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा छोड़कर सभी कक्षाओं की फिजिकल क्लासे बंद करने का ऐलान किया है. यानी कक्षा 1 से 9वीं तक सभी स्कूल ऑनलाइन क्लासेस लगाएंगे. यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब लगातार 5वें दिन भी राजधानी में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर बना हुआ है.

दिल्ली सरकार की तरफ से यह घोषणा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा ग्रैप चरन 4 के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए कड़े प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू करने के कुछ घंटों बाद की गई.  GRAP-IV सोमवार सुबह 8 बजे से लागू होगा.

ऑनलाइन होंगी क्लासेस
मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘कल (18 नवंबर) से जीआरएपी-चार लागू होने के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों के लिए प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित रहेंगी. सभी स्कूल अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे.’ 

दिल्ली का एक्यूआई रविवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. दिल्ली में AQI शाम 4 बजे 441 दर्ज किया गया, जो प्रतिकूल मौसम के कारण शाम सात बजे तक बढ़कर 457 हो गया. आदेश के मुताबिक, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले या स्वच्छ ईंधन (एलएनजी/सीएनजी/बीएस-छह डीजल/इलेक्ट्रिक) का उपयोग करने वाले ट्रकों को छोड़कर किसी भी ट्रक को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.