डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का उज्बेकिस्तान दौरा चर्चा में है. वह उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के समरकंद (Samarkand) में होने वाली शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन समिट (SCO) में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हो सकती है. अगर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होती है तो कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इससे पहले दोनों नेताओं के बीच तमिलनाडु में आयोजित भारत चीन की अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई थी.
चीन और भारत के सीमावर्ती इलाकों में लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. दोनों देशों के बीच तल्खियां हद से ज्यादा बढ़ गई हैं लद्दाख में दोनों देशों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था जिसके बाद दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने कई जगहों पर तैनात हैं.
Russia से वापस लिए इजियम के दौरे पर पहुंचे वोलोदिमीर जेलेंस्की, यहीं मारे गए थे 1,000 से ज़्यादा नागरिक
तल्ख हो रहे चीन-भारत के रिश्ते, किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
शी जिनपिंग और पीएम मोदी की मुलाकात में सीमाओं से सेना के न हटने का मुद्दा भी उठ सकता है. दावा किया जा रहा है कि लद्दाख के पेट्रोल प्वॉइट 15 से दोनों देशों की सेनाएं हट रही हैं. लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में की सीमाओं पर जारी तनाव खत्म नहीं हुआ है. डोकलाम और लद्दाख में भी स्थितियां तनावपूर्ण बनी हुई हैं. पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच 18 बार से ज्यादा मुलाकात हो चुकी है लेकिन सीमा पर जारी संघर्ष को खत्म होने पर सहमति नहीं बन पा रही है.
Muscat में एयर इंडिया के प्लेन के इंजन में लगी आग, होते-होते बचा बड़ा हादसा, सभी यात्री सुरक्षित
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से नहीं मिलेंगे पीएम मोदी
पाकिस्तानी अखबार द डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाहजाब शरीफ के बीच मुलाकात का कोई शेड्यूल तय नहीं हुआ है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की कोई इस विषय में योजना भी नहीं है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात का कोई प्लान तैयार नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.