डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या लगातार विवादों में बनी हुई हैं. एसडीएम ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या के आरोप लगाने के बाद यह मामला यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंच गया. जिसके बाद होमगार्ड मुख्यालय ने प्रयागराज में तैनात डीआईजी को इस मामले में जांच के आदेश दिए. ऐसे में एसडीएम ज्योति मौर्या के तथाकथित बॉयफ्रेंड कमांडेंट मनीष दुबे की नौकरी खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष दुबे के खिलाफ शिकायत के बाद जांच शुरू हो गई है. जांच रिपोर्ट इसी सप्ताह आनी थी लेकिन मनीष दुबे सहित कई जिला कमांडेंट के ट्रांसफर के चलते अब रिपोर्ट अगले हफ्ते आएगी. डीजीपी ने इस मामले पर कहा कि रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करके भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ें- 'कुछ देश सरहद पार आतंकवाद को पाल रहे' पीएम मोदी ने दिखाया जिनपिंग-शरीफ को भरी मीटिंग में आईना
कौन हैं मनीष दुबे?
होमगार्ड के कमांडेंट मनीष दुबे गाजियाबाद में पोस्टेड हैं. एसडीएम ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य के मुताबिक, उनकी पत्नी का मनीष दुबे से अफेयर चल रहा है. इसके साथ उन्होंने दावा किया कि कमांडेंट मनोज दुबे की पत्नी भी परिवार उजाड़ने का आरोप लगा रही हैं. ऐसे में ज्योति मौर्या मामले में वह हर तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं. हालांकि, आलोक मौर्य और मनीष दुबे की पत्नी के आरोप कितने सही हैं, यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. यहां पर आपको बता दें कि हाल में ही मनीष दुबे के कई तथाकथित चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- 'चाचा भतीजा' की राजनीति में पहले भी रही है तकरार, पढ़ें महाराष्ट्र से लेकर यूपी-बिहार तक कहां क्यों बिगड़ी बात
जानिए पूरा मामला
ज्योति मौर्या बरेली के सेमी खेड़ा स्थित शुगर मिल में महाप्रबंधक के पद पर तैनात हैं. उनके पति आलोक मौर्या प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग में फोर्थ ग्रेड के कर्मचारी हैं. उन्होंने हाल में ही प्रयागराज के धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत कराई थी कि उनकी पत्नी का मनीष दुबे के साथ अवैध संबंध है. आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर मेरी हत्या करना चाहती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.