SDM Jyoti Maurya के बाद उनकी जेठानी ने अपने पति पर लगाए ऐसे आरोप, खोला मोर्चा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 21, 2023, 03:45 PM IST

SDM Jyoti Maurya News Hindi 

SDM Jyoti Maurya Sister in Law: ज्योति मौर्य की जेठानी ने अपने पति और ससुराल वालों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि उनके पति शराब पीकर मारपीट करते थे.

डीएनए हिंदी: एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) का मामला अभी थमा भी नहीं था कि उनकी जेठानी की भी एंट्री हो गई. ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ससुराल वालों पर दहेज मांगने और मांग पूरी ना होने पर मारपीट करने का भी गंभीर आरोप लगाया है. आइए जानते हैं कि ज्योति मौर्य की जेठानी ने अपने ससुराल वालों पर किस तरह के आरोप लगाए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुभ्रा मौर्य प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापिका हैं. शादी के 6 साल बाद शुभ्रा मौर्य को नौकरी मिली. उन्होंने कहा कि मेरी सरकारी नौकरी लगने पर ससुराल वालों और पति का कोई भी सहयोग नहीं मिला है. मैंने शादी के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखी थी और इसमें मेरे मायके वालों ने मदद की थी. उन्होंने बताया कि ज्योति की तरह अफसर बनने की तैयारी कर रही थी लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया था.

ये भी पढ़ें  - अश्लील गाने और Meme बनाने वालों के खिलाफ एक्शन लेंगी ज्योति मौर्य, दी खुली चेतावनी

ज्योति मौर्य की जेठानी ने ससुराल वालों पर लगाए ऐसे आरोप

शुभ्रा मौर्य ने अपने पति विनोद मौर्य पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह नशे में आकर गाली-गलौज और मारपीट करता था. उन्हें लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करता था. शुभ्रा मौर्य का दावा है कि दो बेटियां होने के बाद ससुराल वाले विनोद मौर्य की दूसरी शादी कराने की धमकी देने लगे थे. 2015 में सरकारी टीचर हो जाने के बाद ससुराल वाले और परेशान करने लगे थे. शुभ्रा मौर्य का आरोप है कि उनकी तनख्वाह का आधा हिस्सा उनके पति और ससुराल वाले ले लेते थे.

ये भी पढ़ें  - SDM Jyoti Maurya से अफेयर के चक्कर में सस्पेंड हो गए मनीष दुबे, विभागीय जांच के आदेश  

झूठ बोलकर की थी शादी

शुभ्रा मौर्य का आरोप है कि विनोद मौर्य के परिवार वालों ने झूठ बोलकर शादी की थी. जिस तरह से उनकी जेठानी है जीएम ज्योति मौर्य के प्रति आलोक मौर्य ने ग्राम विकास अधिकारी बताकर शादी की थी, उसी तरीके का धोखा उनके साथ भी किया गया. शादी के बाद तो बताया गया था कि विवेक मौर्य इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफीसर हैं, जबकि वह जीएसटी विभाग में एक स्टेनोग्राफर हैं.

शुभ्रा मौर्य बोलीं - नहीं दर्ज की गई थी शिकायत

शुभ्रा मौर्य ने दावा किया कि 2018 ससुराल वालों से परेशान होकर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की सोची थी लेकिन उनकी शिकायत नहीं दर्ज की गई थी. इसके साथ उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को मुझे फिर से जान से मारने की धमकी दी गई.  मैंने इस मामले में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन शिकायत नहीं दर्ज की गई.  जब 15 जुलाई को मुझे कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई तो मैंने 112 पर कॉल कर दिया था. जिस पर मेरे पति और उनके रिश्तेदारों ने हंगामा खड़ा कर दिया था.

पति ने आरोपों को किया खारिज

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शुभ्रा के इन आरोपों को उनके पति विवेक मौर्य ने खारिज कर दिया. उनका कहना है कि जिस तरह से ज्योति मौर्य एसडीएम बनाने के बाद बदल गई, उसी तरह उनकी पत्नी भी करने लगी हैं. उन्होंने कहा कि अब वह अलग रह रही हैं और गलत आरोप लगाकर परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. विनोद ने दावा किया कि उन्होंने अपनी पत्नी को सरकारी नौकरी पाने में मदद की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.