J&K: कुलगाम में सेना का बड़ा ऑपरेशन, घर में छिपे 5 आतंकियों को रॉकेट लॉन्चर से उड़ाया

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 17, 2023, 02:08 PM IST

Jammu Kashmir Encounter: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के दमहाल हांजी पोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया.

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना और कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपेशन के तहत 5 आतंकवादियों को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि आतंकी एक घर में छिपे थे. सेना ने उस घर को रॉकेट लॉन्चर दागकर उड़ा दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद किए जा रहे हैं और इलाके की छानबीन की जा रही है. ड्रोन के जरिए पांच शव देखे गए हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के दमहाल हांजी पोरा इलाके में गुरुवार को कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम के नेहामा गांव में घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी वाले क्षेत्र के चारों ओर कड़ी घेराबंदी कर रखी थी, लेकिन रात के समय इस अभियान को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा.

ये भी पढ़ें- कौन हैं निमिषा प्रिया, जिन्हें यमन ने सुनाई मौत की सजा, मां करेगी 'ब्लड मनी' की पेशकश  

अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के नेहामा इलाके के समनो में रात भर शांति रहने के बाद शुक्रवार तड़के गोलीबारी हुई. जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, आज सुबह हुई गोलीबारी में उसमें आग लग गई, जिससे आतंकवादियों को बाहर निकलना पड़ा. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

सेना कर रही आतंकियों का खात्मा
गौरतलब है कि खराब मौसम और खराब दृश्यता का फायदा उठाकर आतंकी घाटी में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन भारतीय सेना उनको मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इससे पहले सेना ने बुधवार को नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर में 2 आतंकिवादियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकियों की पहचान पीओके में लॉन्च कमांडर बशीर अहमद मलिक और अहमद गनी शेख के रूप में की गई थी. बशीर नियंत्रण रेखा के पार अनगिनत आतंकियों की घुसपैठ करा चुका था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.