नौकरी, फिल्म के बाद सीमा हैदर को मिला चुनाव लड़ने का ऑफर, जानिए कौनसी पार्टी दे रही टिकट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 03, 2023, 04:47 PM IST

Seema Haidar

Seema Haider News: पाकिस्तान के कराची से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा सीमा हैदर को अब राजनीति में आने का निमंत्रण मिला है. आइए जानते हैं कि उन्हें किस पार्टी की ओर से ऑफर दिया गया है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान से अवैध रास्ते से ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर को फिल्म और नौकरी ऑफर होने के बाद अब राजनीति में आने का भी ऑफर मिल गया. सीमा हैदर को ऑफर मिलते ही कई तरह की चर्चा होने लगी. अब सीमा की राजनीति में भी एंट्री हो चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पाकिस्तान से आई सीमा को किस पार्टी ने चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बयान जारी कर सीमा हैदर को पार्टी में शामिल होने का खुला निमंत्रण दिया है. भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी आरबीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर मासूम ने बताया कि जैसे सीमा को जांच एजेंसी ने क्लीन चिट दे दी है, उसी तरह यदि उसे भारतीय नागरिकता मिल जाती है तो वह उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए तैयार हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि वह हमारी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ सकती हैं. पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि सीमा को उत्तर प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाएंगे. यहां पर आपको बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले हैं, जो मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

इसे भी पढ़ें- LIVE: दिल्ली सर्विस बिल पर लोकसभा में चर्चा, अमित शाह ने कहा- विजिलेंस पर कब्जा चाहती है AAP

मूवी में काम करने का मिल चुका है ऑफर

सीमा हैदर को इससे पहले एक फिल्म में काम करने का का ऑफर मिल चुका है. मेरठ के रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर अमित जैन ने कहा कि सचिन और सीमा की आर्थिक स्थिति को देखते हुए वह सीमा को अपनी फिल्म में कलाकार के तौर पर लेने के लिए तैयार हैं. डायरेक्टर ने कहा कि वह उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर फिल्म बना रहे हैं. उस फिल्म में सीमा काम कर सकती हैं. उन्हें पैसा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- LIVE: दिल्ली सर्विस बिल पर लोकसभा में चर्चा, अमित शाह ने कहा- विजिलेंस पर कब्जा चाहती है AAP

गुजरात के व्यापारी ने दिया नौकरी का ऑफर

गुजरात की एक कंपनी ने सीमा हैदर और सचिन मीणा को नौकरी करने का प्रस्ताव भेजा है. सीमा हैदर के घर पर गुजरात की एक कंपनी से लिफाफा आया है.  जिसमें 50-50 हजार प्रति महीना की नौकरी का प्रस्ताव लिखा हुआ है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को डाक के जरिए यह लिफाफा सचिन के घर पहुंचा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Seema Haidar pakistan seema haider sachin seema Hindi News DNA Hindi