पाकिस्तान के आर्मी कैंप में ट्रेनिंग ले चुकी है सीमा हैदर, नए ऑडियो में खुलासा

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: May 14, 2024, 11:52 PM IST

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक वायरल ऑडियो में यह दावा किया गया है कि सीमा हैदर पाकिस्तान के आर्मी कैंप में ट्रेनिंग लेने जाती थी.

पाकिस्तान से सचिन मीणा के प्यार में भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सीमा हैदर के एक करीबी ने उनके बारे में एक नया खुलासा किया है. वह सीमा हैदर के अलावा उसके पहले पति गुलाम हैदर को भी अच्छे से जानता है. उसके मुताबिक, सीमा अक्सर पाकिस्तानी फौज के ट्रेनिंग सेंटर जाती थी.सीमा के बारे में ये बाते बताने वाला शख्स भारत में गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक के संपर्क में है. मोमिन ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है, लेकिन उन्होंने कहा है कि, मैं उसे कोर्ट में पेश करने की कोशिश करूंगा.

वायरल ऑडियो में ये दावा
जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर के इस ऑडियो में कहा गया कि, "सीमा हैदर के चाचा हैं गुलाम अकबर. पाकिस्तान आर्मी में ट्रेनिंग देते हैं. सीमा अक्सर अपने चाचा के पास जाती थी. वे छावनी में रहते थे. सीमा एक-एक हफ्ता रहकर वापस आ जाती थी. अकेले ही जाती थी. उसे लेने के लिए एक रिक्शावाला आता था. वो अब नजर नहीं आ रहा है, कहीं गायब हो गया है."


ये भी पढ़ें-चाय और कॉफी पीने के दौरान भूलकर भी न करें ये गलती, ICMR ने जारी की एडवाइजरी  


सीमा के बारे में किए नए दावे
सीमा का करीबी सीमा हैदर को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे कर रहा है. सीमा के करीबी ने बताया कि जब भी उनका फोन हैंग हो जाता था तो सीमा उसे सही करके दे देती थी. वो इतनी चालाक हो गई थी कि बैन होने के बावजूद टिकटॉक चलाती थी. उसने कहा कि, सीमा के मुताबिक, सचिन मीणा से उसकी बातचीत पबजी खेलते शुरू हुई थी, लेकिन वो झूठ बोल रही है. उसने यह भी दावा किया है कि सीमा कंप्यूटर भी चलाती थी. वो एक कंप्यूटर लेकर आई थी. सीमा के करीबी बताते हैं, मेरे पास अब भी उसका कंप्यूटर पड़ा है. उसने कंप्यूटर तोड़कर दिया था.

खुद को बचाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल
सीमा के करीबी ने दावा किया है कि, भारत आने के लिए उसने अपने बच्चों को ढाल बनाया. उसने पहले ही सोच लिया था कि अगर उसे जेल होती है तो बच्चों की वजह से उसे छोड़ दिया जाएगा. वो बॉर्डर क्रॉस कर रही थी, तब एक पुलिसवाला उससे पूछताछ के लिए आया. इसके बाद सीमा ने बड़ी बेटी के मुंह में हाथ डालकर उल्टी करा दी, फिर पुलिसवाले ने कुछ नहीं पूछा और चला गया.

सीमा पहले भी भारत आ चुकी है
गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक के मुताबिक, सीमा पाकिस्तान से दो बार भारत आई थी. पहली बार वो अकेले आई थी और बाद में बच्चों को लेकर आई, इसके सबूत भी हैं. 

पहले भी एक वीडियो हो चुका है वायरल
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक सीमा हैदर का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था. इसमें सुनाई दे रही आवाज हूबहू सीमा हैदर जैसी थी.  फिर कई फोटो, वीडियो और ऑडियो भी सामने आए, जिनमें सीमा अपने पति सचिन और उसके परिवार पर उसे पीटने का का इल्जाम लगा रही थीं. हालांकि सीमा हैदर ने इन सभी ऑडियो और वीडियो को झूठा ठहराया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.