डीएनए हिंदी: ठगी किसी के भी साथ हो सकती है लेकिन अहम बात यह है कि कभी-कभी कुछ पढ़े लिखे लोगों के साथ ऐसा होता है तो यह बड़ी खबर बन जाती है. कुछ ऐसा ही दुनिया की सबसे बड़ी ठगी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के डायरेक्टर सतीश देशपांडे (Satish Deshpande) के साथ हुई. ठगों ने कंपनी के डायरेक्टर को अपनी पहचान कंपनी के सीईओ आदार पूनावाला (Adar Poonawalla) बताई थी.
दरअसल, भारत की पहली स्वदेशी कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के एक डायरेक्टर के साथ 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी हुई है. अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन मैन्युफैक्चरर कंपनी है. कोरोना काल में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का नाम काफी पॉपुलर हुआ था क्योंकि दुनिया के अधिकतर इलाकों में तेजी से कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए कंपनी ने काफी काम किया था.
'यूपी+बिहार गिर गई मोदी सरकार,' कैसे पोस्टर पॉलिटिक्स के जरिए मोदी सरकार को घेर रहे नीतीश और अखिलेश?
पुलिस ने दर्ज कर लिया है केस
इस घटना को लेकर कंपनी ने पुलिस के पास शिकायत की थी. इसके चलते पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. केस को लेकर पुलिस ने बताया कि धोखेबाज व्यक्ति ने कंपनी के डायरेक्टर सतीश देशपांडे को व्हाट्सएप मैसेज भेजा था. इस दौरान उसने खुद को अदार पूनावाला बताया और सतीश देशपांडे से 1,01,01,554 रुपये ठग लिए.
Prashant Kishor का नीतीश कुमार पर बड़ा तंज, बोले- साथ बैठकर चाय पीने से नहीं होती विपक्षी एकता
बड़े अधिकारियों में शामिल हैं सतीश
आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में सतीश कंपनी के टॉप अधिकारियों में शामिल हैं और उनकी पहुंच सीधे तौर पर आदार पूनावाला तक है. इसीलिए उन्हें आदार का नाम लेने से उस ठग पर विश्वास हो गया लेकिन बाद में उन्हें 1,00,00,000 रुपये से ज्यादा की मोटी रकम का चूना लग गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.