Delhi Metro Station में महिला के साथ 'गंदी हरकत', पुलिसवाले ने नहीं की मदद

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 03, 2022, 10:19 PM IST

दिल्ली मेट्रो

महिला का कहना है कि अब उसे घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है और "इस घटना के बाद मेट्रो में सुरक्षित होने का उसका विश्वास भी टूट गया है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के जोर बाग स्टेशन पर एक महिला ने एक व्यक्ति पर उसके साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसने प्लेटफॉर्म पर खड़े पुलिसकर्मी से मदद के लिए संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. महिला ने अपनी आपबीती बयां करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उससे अपना संपर्क विवरण साझा करने को कहा, ताकि वह उस तक पहुंच सके.

DMRC ने भी मामले का संज्ञान लिया और शुक्रवार को एक बयान जारी किया. उसने बयान में कहा कि वह महिला यात्रियों की सुरक्षा को ‘बहुत गंभीरता’ से लेता है और इस संबंध में समुचित कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग किया जा रहा है.

पढ़ें- Delhi Metro: DMRC ने बदला मेट्रो का टाइम, जानिए क्या है इस बड़े ऐलान की वजह

महिला ने कई ट्वीट कर इस घटना के बारे में बताया है. उसने दावा किया कि गुरुवार दोपहर जब वह जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर उतरी तो पता पूछने के बहाने एक व्यक्ति उसके पास पहुंचा. महिला ने ट्वीट में कहा, "आज दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की येलो लाइन पर यात्रा करते समय मुझे जोर बाग स्टेशन पर यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. उस व्यक्ति ने मेट्रो यात्रा के दौरान पता पूछने के बहाने मेरी मदद मांगी थी."

पढ़ें- अब Metro परिचालक को जारी करना होगा NCMC कार्ड, सभी परिवहन साधनों में होगा इस्तेमाल 

महिला ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "मैंने उसकी मदद की, फिर अपने स्टेशन पर उतर गई और कैब बुक करने के लिए प्लेटफॉर्म पर बैठ गई. तभी वह आदमी पते की पुष्टि करने के बहाने दोबारा मेरे पास आया. मुझे लगा कि उसे वास्तव में मदद की जरूरत है."

महिला ने आरोप लगाया है, "हालांकि उस व्यक्ति ने पता लिखा दस्तावेज दिखाते हुए मेरे सामने अपने गुप्तांगों का प्रदर्शन किया. इसके बाद वह दूसरी ट्रेन पकड़कर वहां से फरार हो गया."

पढ़ें- Delhi Metro भी हो जाएगी बंद? कोयला संकट के बीच केजरीवाल सरकार के बयानों ने डराया

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसने प्लेटफॉर्म पर खड़े पुलिसकर्मी से मदद के लिए संपर्क किया, लेकिन पुलिसकर्मी ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसने ट्वीट किया है, "मैं प्लेटफॉर्म पर खड़े पुलिसकर्मी के पास गई, लेकिन उन्होंने मेरी मदद करने से साफ इनकार कर दिया और मुझसे ऊपर जाकर इस बारे में बात करने को कहा."

उसने कहा, "मैं डरी हुई थी, लेकिन मैं किसी तरह ऊपर पहुंची और दूसरे पुलिसकर्मी को खोजा. मैंने उनसे सीसीटीवी निगरानी कक्ष में ले जाने को कहा ताकि मैं उसे (आरोपी) पहचान सकूं."

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है, लेकिन हमने देखा कि वह दूसरी ट्रेन में सवार हुआ और वहां से भाग गया. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों से शिकायत की तो उन्होंने महिला पर ही हंगामा करने का आरोप लगाया.

महिला ने अपने ट्वीट में कहा है, "मैंने जब उनसे इस पर कार्रवाई करने को कहा तो उन्होंने कहा कि मुझे तभी शोर मचाना चाहिए था. अब जबकि वह (आरोपी) भाग गया है तो वे कुछ नहीं कर सकते हैं." महिला का कहना है कि अब उसे घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है और "इस घटना के बाद मेट्रो में सुरक्षित होने का उसका विश्वास भी टूट गया है."

महिला ने कहा कि यह आवश्यक है कि पूरा मामला डीएमआरसी और दिल्ली पुलिस सहित उचित अधिकारी तक पहुंचे ताकि उन्हें पता चले कि "सुरक्षा की स्थिति कितनी खराब है."

महिला के ट्वीट पर जवाब देते हुए डीएमआरसी ने उससे घटना का सही वक्त पूछा है. डीएमआरसी ने ट्वीट किया है, "कृपया हमें घटना का समय बताएं. ऐसे मामलों में यात्रियों से अनुरोध है कि वे तत्काल इसकी सूचना नजदीकी मेट्रो कर्मचारी को दें या फिर स्टेशन पर बने उपभोक्ता सेवा केन्द्र से संपर्क करें. वे डीएमआरसी के हेल्पलाइन नंबर 155370 पर कॉल कर सकते हैं या केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के हेल्पलाइन नंबर 155655 पर कॉल कर सकते हैं ताकि तत्काल सहायता की जा सके."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.