शहडोल लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. यहां 44.76 आबादी अनुसूचित जनजाति की है जबकि 9.35 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की. शहडोल लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने मौजूदा सांसद हिमाद्री सिंह को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस में आमने सामने का मुकाबला है. शहडोल संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 8 सीटें शामिल हैं. ये सीटें हैं - जयसिंहनगर (एसटी), जैतपुर (एसटी), कोतमा, अनुपपुर (एसटी), पुष्पराजगढ़ (एसटी), बांधवगढ़ (एसटी), मानपुर (एसटी) और बड़वारा (एसटी). 2024 के आम चुनाव में इस सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है.
इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: Jabalpur सीट पर 27 बरस से जीत के लिए तरस रही है कांग्रेस
2019 के आम चुनाव में शहडोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की हिमाद्री सिंह की जीत हुई थी. इस चुनाव में उन्हें कुल 747977 वोट मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की प्रमिला सिंह थीं. प्रमिला सिंह को इस क्षेत्र के 344644 वोटरों का समर्थन मिला था. 403333 वोटों के अंतर से हिमाद्री सिंह शहडोल की सांसद चुनी गई थीं. 2019 में शहडोल संसदीय क्षेत्र में कुल 1656474 वोटर थे. इसमें महिला वोटरों की संख्या 807881 थी, जबकि पुरुष मतदाता 848568 थे.
इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: Aurangabad लोकसभा सीट पर बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक?
इस सीट पर 2019 तक 6 बार बीजेपी तो 7 बार कांग्रेस को जीत मिली है. साल 1996, 1998, 1999 और 2004 के चुनाव में बीजेपी को यहां पर लगातार जीत मिली थी. लेकिन 2009 के चुनाव में यहां पर कांग्रेस ने वापसी की और राजेश सिंह यहां के सांसद बने थे. लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी को फिर जीत मिली. बीजेपी के दलपत सिंह ने कांग्रेस के राजेश सिंह को हराया था. तब से अबतक यह सीट बीजेपी के पास है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में शहडोल के मतदाता नोटा का भरपूर उपयोग करते हैं. 2014 के आम चुनाव में 21 हजार 376 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया था जबकि 2019 के चुनाव में 20 हजार 39 मतदाताओं ने.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.