डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शराब फैक्ट्री से करीब 250 कर्मचारियों को निकाला गया तो उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया. 6 मंजिला इमारत की छत पर चढ़कर धमकी देने लगे. उनका कहना था कि अगर उन्हें बाहर नहीं किया गया तो वह एक-एक करके ऊपर से कूदकर अपनी जान दे देंगे. बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को नीचे उतरने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम जुटी हुई है.
जी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के अंदर आने वाली यूनाइटेड स्प्रीट शराब फैक्ट्री प्रबंधन अपने यहां पर प्रोडक्शन का काम बंद कर चुका है. इसके बाद कंपनी ने सभी कर्मचारियों को निकाल दिया था. इस फैसले के खिलाफ कंपनी के कर्मचारी पिछले 275 दिनों से लगातार धरने पर बैठे हुए थे. इसके बाद भी कंपनी मांगने को तैयार नहीं थी. इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने एक्शन लेते हुए लगभग 250 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: पेरिस में फिर जिहादी हमले की कोशिश? सबवे उड़ाने की धमकी दे रही हिजाब वाली महिला को पुलिस ने मारी गोली
कर्मचारियों ने कही यह बात
कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी की गई तो वह छत से कूदकर जान दे देंगे. इसके साथ उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन जिम्मेदार होगा.कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले कई सालों से ब्रांडेड कंपनी की शराब का उत्पादन कर रहे थे. उनकी अचानक बर्खास्तगी से उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें: महिला ट्यूटर के बॉयफ्रेंड ने की छात्र की हत्या, फिरौती मांग पुलिस को किया गुमराह
प्रशासन ने की कर्मचारियों को मनाने की कोशिश
इस खबर मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने कर्मचारियों को मनाने की कोशिश की. एसडीएम शीलेंद्र गौतम ने कहा कि छत पर चढ़े कर्मियों से नीचे आने का आग्रह किया गया है. उनकी मांगों पर फैक्ट्री प्रबंधन से बात चल रही है. जल्द ही इस मामले में कोई बीच का रास्ता निकाल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटाने की कोशिश कर रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए