'बटेंगे तो कटेंगे' के बीच शहजाद पूनावाला की टी-शर्ट बन गई चर्चा का विषय, Viral हो रहा फोटो

Written By मीना प्रजापति | Updated: Nov 12, 2024, 06:02 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला की एक टी-शर्ट इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे लेकर सभी चर्चा कर रहे हैं. एक तस्वीर में शहजाद पूनावाला बाबा रामदेव और बाबा बागेश्वर के साथ दिखाई दे रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पार्टी के 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' कैंपेन का सपोर्ट करते हुए आध्यात्मिक गुरुओं के साथ एक तस्वीर साझा की है. इस वायरल तस्वीर की खासियत बाबा रामदेव और बागेश्वर बाबा हैं. तस्वीर में पूनावाला एक टी-शर्ट पहनें दिख रहे हैं, जिसमें लिखा है-'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.' बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का ये लेटेस्ट स्लोगन है. 

यह स्लोगन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शुरू किए गए भगवा खेमे के 'बटेंगे तो कटेंगे' कैंपेन का प्रभावी रूप से पूरक है. प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के प्रमुख नेताओं ने झारखंड और महाराष्ट्र में अपने भाषणों के दौरान इस स्लोगन का इस्तेमाल किया. 

मोदी का कांग्रेस पर निशाना
हाल ही में, मोदी ने झारखंड में एक रैली में एक पावरलफुल मैसेज दिया, जहां उन्होंने कांग्रेस और उसके 'शाही परिवार' की कड़ी आलोचना की, और उन पर 'दुर्भावनापूर्ण इरादे से आरक्षण हड़पने' के लिए एसटी, एससी और ओबीसी समुदायों के बीच एकता को बाधित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने दर्शकों को एकजुट रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.'


यह भी पढ़ें - 'अघाड़ी भ्रष्टाचार में सबसे बड़ी खिलाड़ी...', महाराष्ट्र में MVA गठबंधन पर पीएम मोदी का अटैक


महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और परिणाम 23 नवंबर को आएंगे. वहीं, झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.