हाथ में सुसाइड नोट, बोला मर जाऊंगा... बैंक लूटने से पहले बदमाश ने मैनेजर को सुनाई थी इमोशनल कहानी

Written By रईश खान | Updated: Oct 02, 2024, 05:36 PM IST

shamli bank robbery

पुलिस के अनुसार, किसी भी कर्मचारी और गार्ड ने लुटेरे को नहीं रोका, क्योंकि युवक ने धमकी दी थी कि वह आत्महत्या कर लेगा या बैंक मैनेजर को मार देगा.

उत्तर प्रदेश के शामली में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया था, जब दिन दहाड़े एक बदमाश ने एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपये लूट लिए. बदमाश हाथ में सुसाइड नोट लेकर बैंक में घुसा था और मरने और मारने की धमकी देकर बैंक लूटकर फरार हो गया. इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यही भाजपा राज में यूपी में कानून-व्यवस्था का सच है.

शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामसेवक गौतम ने कहा कि मैनेजर नवीन जैन ने बताया कि एक नकाबपोश शख्स मंगलवार दोपहर बैंक में घुस आया था. वह बैंक में घुसते ही मेरे केबिन में आया और कहने लगा कि उसपर 30 लाख रुपये का कर्ज है. अगर पैसे नहीं मिले तो उसका मकान नीलाम हो जाएगा. उसके हाथ में एक सुसाइड नोट था, जिसे दिखाते हुए बोला में सुसाइड कर सकता हूं या फिर किसी को मार भी सकता हूं.

इसके बाद शख्स बैंक कर्मियों से 40 लाख रुपये देने की डिमांड करने लगा. पहले तो बैंक कर्मियों ने उसकी बात को इग्नोर करने की कोशिश की, लेकिन जब वह बंदूक निकालकर मैनेजर के कमरे में घुस गया तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गई. मैनेजर नवीन जैन ने कहा कि उसने बताया कि वह डिप्रेशन है. वह अपनी जान दे सकता है और किसी की ले भी सकता है. 

40 लाख लूटकर फरार हो गया शख्स
जैन ने कहा कि नकाबपोश ने मुझे नकदी न देने पर जान से मारने की धमकी दी. अचानक हुई घटना से भयभीत होकर मैंने अपने कैशियर रोहित से नकदी लाने को कहा. 40 लाख रुपये की नकदी लेने के बाद युवक बैंक से बाहर निकला और मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया. 

पुलिस के अनुसार, किसी भी कर्मचारी और गार्ड ने लुटेरे को नहीं रोका, क्योंकि युवक ने धमकी दी थी कि वह आत्महत्या कर लेगा या बैंक मैनेजर को मार देगा. उन्होंने बताया कि युवक का कहना था कि उसे अपने घर की कुर्की रोकने के लिए नकदी की जरूरत है, ताकि वह किसी को कर्ज के रूप में भुगतान कर सके.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर तंज कसते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश अपराध समाचार: बदमाशों के तमंचे से सहमी बैंक सुरक्षाकर्मी की बंदूक!’’ इसी पोस्ट में यादव ने कहा, ‘‘40 लाख की सरेआम लूट का वीडियो भी सच है और यही भाजपा राज में यूपी में कानून-व्यवस्था का सच भी है.’

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से