Shankar Mishra arrested: कैसे पकड़ा गया फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने का आरोपी, पुलिस ने इन टूल्स का किया इस्तेमाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 07, 2023, 01:30 PM IST

फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का आरोपी शंकर मिश्रा. 

बेंगलुरु पुलिस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी मामले के सामने आने के बाद से ही फरार चल रहा था.

डीएनए हिंदी: एअर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब कांड का आरोपी शंकर मिश्रा बीते कई दिनों से फरार चल रहा था. दिल्ली और बेंगलुरु पुलिस की टीमों के लिए आरोपी को पकड़ना इतना आसान काम नहीं रहा. मुंबई में रहने वाला शख्स, गिरफ्तारी से बचने के लिए कई शहरों की खाक छान चुका था. पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले यह शख्स इतने जगहों पर चक्कर लगा चुका था कि लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस के पसीने छूट गए.

शंकर मिश्रा 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में एक 70 वर्षीय महिला यात्री पर कथित तौर पर पेशाब किया था. पुलिस कमिश्नर (एयरपोर्ट) रवि कुमार सिंह ने कहा, 'IGIA मामले में शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. उसे दिल्ली लाया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.'

लगातार भाग रहा था शंकर मिश्रा, ऐसे हुई गिरफ्तारी

दिल्ली और बेंगलुरु पुलिस की टीमें पहले बेंगलुरु के मराथल्ली इलाके में गई थीं. यहां आरोपी को खोजने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस को कामयाबी हासिल नहीं हुई. बाद में पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी संजय नगर के एक अपार्टमेंट में रह रहा है. शंकर मिश्रा को शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे वहां से हिरासत में ले लिया गया.

Air India Pee case: अब एक और शख्स ने की एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब, जानें कैसे हुआ फिर से ऐसा

शंकर मिश्रा बुधवार को अपने बेंगलुरु आवास से एक लाल एसयूवी में भाग गया था. उसे लग चुका था कि एयरपोर्ट पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. आरोपी शंकर मिश्रा की लास्ट लोकेशन, कॉल डीटेल्स और सीसीटीवी ट्रेसिंग पर करीब से नजर रखी गई. पुलिस ने बेहद कठिन सर्च ऑपरेशन के बाद उसे गिरफ्तार किया है.

नशे में धुत शख्स ने बिजनेस क्लास में बैठी महिला यात्री पर किया पेशाब, पढ़ें क्या है पूरा मामला

कंपनी ने नौकरी से निकाला बाहर

बेंगलुरु पुलिस ने कहा है कि उनकी तरफ से दिल्ली पुलिस की मदद गई है. शुक्रवार को वेल्स फार्गो कंपनी ने शंकर मिश्रा को नौकरी से निकाल दिया था. वह यहां शीर्ष पद पर तैनात था. उसके खिलाफ गुरुवार को ही लुकआउट सर्कुलर जारी हुआ था. दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया की शिकायत के आधार पर इस चौंकाने वाली घटना पर बुधवार को FIR दर्ज की.

शंकर मिश्रा पर किन धाराओं के तहत चलेगा केस

पुलिस ने इस केस में भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 509 और 510 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी और पीड़िता दोनों दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं. एअर इंडिया ने भी आरोपी पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. अब वह अगले आदेश तक फ्लाइट में सवार नहीं हो सकेगा.दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को महिला पर पेशाब करने की घटना में एअर इंडिया की फ्लाइट के पायलट समेत क्रू मेंबर्स के छह से आठ सदस्यों को समन जारी किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Air India air india flight incident shankar mishra news who is shankar mishra Indian woman flyer Shankar Mishra