'NDA का अर्थ नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन', शंकराचार्य ने PM Modi को लेकर ऐसा क्यों कहा

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 21, 2024, 08:56 AM IST

शंकराचार्य ने पीएम मोदी के कामों की जमकर तारीफ की.

शंकराचार्य ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ये भगवान का आशीर्वाद ही है कि हामरे पास पीएम मोदी जैसे नेता हैं. उन्होंने पीएम मोदी के कामों की जमकर तारीफ की. उनके नेतृत्व को भी खूब सराहा. 

पीएम मोदी रविवार को वाराणसी आए हुए थे. वो यहां आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का शुभारंभ करने आए हुए थे. इस खास मौके पर कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं. इन्हीं में से एक कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल भी थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की. पीएम मोदी को लेकर उनकी ओर से कहा गया कि भगवान पीएम मोदी के द्वारा बड़े कार्यों को संपन्न करा रहे हैं. 

शंकराचार्य ने की पीएम मोदी की खूब तारीफ
शंकराचार्य की ओर से आगे बताया गया कि भारत विकास की ओर अग्रसर है. इसके पीछे का कारण एक मजबूत लीडरशिप है. पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ये भगवान का आशीर्वाद ही है कि हामरे पास पीएम मोदी जैसे नेता हैं. उन्होंने पीएम मोदी के कामों की जमकर तारीफ की. उनके नेतृत्व को भी खूब सराहा. 


ये भी पढ़ें: Six-Day War: जब इजरायल ने मिडिल-ईस्ट में दिखाई फुल ‘रंगबाजी’, 6 दिनों में ही ताकतवर मुस्लिम देशों को दी थी करारी शिकस्त


 

'NDA का अर्थ नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन'
शंकराचार्य ने पीएम की तारीफ करते हुए बीजेपी के राजनीतिक गठबंधन को नए तरीके से परिभाषित किया. उन्होंने कहा कि 'एनडीए का अर्थ नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन है. साथ ही उन्हेंने इसे आम जनता के पक्ष में सुरक्षा, सुविधा और कल्याण करने वाला गठबंधन बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि पीएम सामान्य जनता की समस्याओं को समझते हैं, और इसके समाधान के लिए वो काम कर रहे हैं. उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए एनडीए गठबंधन को आम लोगों को लेकर संवेदनशीलता से काम करने वाला बताया.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.