डीएनए हिंदी: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने एक बार फिर केंद्र सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है. शरद पवार ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी चाहती है कि विरोधी सरेंडर कर दें.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) को यह गलतफहमी है कि जांच एजेंसियों के सामने उसके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी आत्मसमर्पण कर देंगे लेकिन इस तरह की रणनीति से डरने की जरूरत नहीं है.
विदेशी नेता सिर्फ गुजरात ही क्यों जाते हैं? शरद पवार ने उठाए Modi सरकार पर सवाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा, 'वे जो कर रहे हैं, वह सही नहीं है. उन्हें लगता है कि राजनीतिक विरोधी आत्मसमर्पण कर देंगे. याद रखें, मुझे ईडी का नोटिस मिला था. मैंने अगली सुबह ईडी के कार्यालय जाने का फैसला किया और उनके अधिकारी मेरे पास आए और मुझसे वहां नहीं जाने का अनुरोध किया.'
'दमन से डरने की नहीं है जरूरत'
शरद पवार ने कहा, 'अगर हम दृढ़ और सच्चे हैं तो दमन से डरने की जरूरत नहीं है. हमें उनके खिलाफ खड़े होने की जरूरत है.'
MNS नेताओं के मस्जिदों पर दिए गए बयान बिगाड़ सकते हैं राज्य का माहौल, क्यों बोले शरद पवार?
इशारों-इशारों में बीजेपी पर भड़के शरद पवार
शरद पवार ने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि इसके नेताओं ने जीवन में किसी भी संघर्ष का सामना नहीं किया है और उन्हें लगता है कि उनकी तरह, दूसरों को भी कभी किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा है. शरद की पार्टी के दो नेता अनिल देशमुख और नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में फिलहाल जेल में बंद हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.