डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के कद्दावर नेता शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान करके हलचल मचा दी है. उन्होंने कहा कि वह अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करेंगे. हालांकि, अब माना जा रहा है कि वह अपना फैसला नहीं बदलने वाले हैं. उन्होंने एनसीपी नेताओं की एक कमेटी को जिम्मा दे दिया है कि वह नए अध्यक्ष का चुनाव करे. ऐसे में चर्चाएं तेज हैं कि एनसीपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इसमें यह भी देखना अहम होगा कि शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और भतीजे अजित पवार की भूमिका क्या होगी?
12:51 PM: एनसीपी चीफ पद से इस्तीफा देने के बाद शरद पवार के दफ्तर में पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि अगले अध्यक्ष के नाम का ऐलान जल्द होगा.
12:30 बजे- एनसीपी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड ने पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि ठाणे जिले की एनसीपी के सभी पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है.
12:10 बजे: मुंबई में एनसीपी के दफ्तर पहुंचे अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और सुप्रिया सुले जैसे नेता. थोड़ी देर में शुरू होने वाली है एनसीपी की मीटिंग.
संजय राउत बोले- शरद पवार का इस्तीफा देश की राजनीति के लिए एक बड़ा झटका है लेकिन अगर उन्होंने ऐसा फैसला लिया है तो यह तय है कि महाराष्ट्र और देश की राजनीति में भूचाल आने वाला है. हम आगे तय करेंगे कि क्या करना है. हम पूरी घटना पर नजर रख रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.