'BJP से कभी नहीं मिलाएंगे हाथ, कुछ लोग मुझे मनाने की कर रहे प्रयास', शरद पवार की दो टूक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 13, 2023, 10:29 PM IST

NCP चीफ शरद पवार.

Sharad Pawar Meets Ajit Pawar: शरद पवार ने अजित पवार के साथ हुई मुलाकात के बारे में बताया. चाचा-भतीजे की बीच शनिवार को पुणे में सीक्रेट मीटिंग हुई थी.

डीएनए हिंदी: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ शुभचिंतक मुझे मनाने की कोशिश कर रहे हैं. मगर हम बीजेपी से कभी हाथ नहीं मिलाएंगे. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के सांगोला में मीडिया को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि बीजेपी के साथ कोई भी जुड़ाव एनसीपी की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता है.

उन्होंने कहा, 'NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में, मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं कि मेरी पार्टी (राकांपा) भाजपा के साथ नहीं जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के साथ कोई भी जुड़ाव राकांपा की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता है.’ पवार ने यह भी कहा कि कुछ शुभचिंतक उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह कभी भी भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. 

ये भी पढ़ें- अजित और शरद पवार के बीच क्यों हुई थी सीक्रेट मीटिंग? सामने आई वजह

शुभचिंतक मुझे मानने में जुटे-पवार
शरद पवार ने बिना नाम लिए कहा, ‘हममें से कुछ (अजित पवार के नेतृत्व वाला राकांपा समूह) ने अलग रुख अपनाया है. हमारे कुछ शुभचिंतक यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हमारे रुख में कोई बदलाव हो सकता है. यही कारण है कि वे हमसे सौहार्दपूर्ण चर्चा करने की कोशिश कर रहे हैं.’ 

महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल अपने भतीजे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ शनिवार को पुणे में उनकी सीक्रेट बैठक के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, ‘मैं आपसे कहना चाहता हूं कि वह मेरे भतीजे हैं. भतीजे से मिलने में क्या बुराई है? अगर परिवार का कोई वरिष्ठ व्यक्ति परिवार के किसी अन्य सदस्य से मिलना चाहता है, तो इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.’ 

ये भी पढ़ें- ठाणे के अस्पताल में 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश 

शरद पवार ने फडणवीस के साथ मंच की साझा
एनसीपी प्रमुख ने यह भी कहा कि लोग राज्य की बागडोर महा विकास आघाड़ी को सौंपेंगे-जिसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा (शरद पवार समूह) और कांग्रेस शामिल हैं. शरद पवार ने रविवार को दिवंगत विधायक गणपतराव देशमुख की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए सोलापुर जिले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ मंच साझा किया. अजित पवार ने पिछले महीने शिवसेना-भाजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि उनके गुट के आठ अन्य एसीपी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. (इनपुट- भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sharad Pawar Ajit Pawar maharshtra political crisis bjp NCP