डीएनए हिंदी: Sharad Yadav News- भारतीय राजनीति में राममनोहर लोहिया की साम्यवादी विचारधारा के झंडाबरदार शरद यादव (Sharad Yadav) का बृहस्पतिवार को निधन हो गया. करीब 51 साल लंबे राजनीतिक करियर में शरद यादव 7 बार लोकसभा और 3 बार राज्यसभा सांसद रहने के साथ ही कई बार केंद्रीय मंत्री और अहम संसदीय समितियों के अध्यक्ष भी रहे. एक दशक से भी ज्यादा समय तक उन्होंने साम्यवाद और राष्ट्रवाद की दो धुरविरोधी विचारधाराओं को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के संयोजक के तौर पर एक ही झंडे के तले बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाई. इतना ही नहीं भारतीय राजनीति में विश्वनाथ प्रताप सिंह का साथ देकर कांग्रेस की राजनीति को सबसे बड़ी चोट पहुंचाने की लड़ाई के भी शरद यादव अगुआ रहे. देश में आरक्षण की राजनीति का चेहरा बदलने वाले मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करना हो या 90 के दशक में एक के बाद एक कांग्रेस और भाजपा से इतर तीसरे मोर्चे की सरकारों का गठन, इन सभी में शरद यादव ने पर्दे के पीछे से प्रमुख भूमिका निभाई. ऐसे में उनके निधन को भारतीय राजनीति में एक अध्याय का अंत माना जा सकता है.
पढ़ें- Sharad Yadav Passes Away: JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन, बेटी ने FB पोस्ट में लिखा- पापा नहीं रहे
आइए जानते हैं कि उनके निधन पर प्रमुख हस्तियों ने उन्हें कैसे याद किया.
पढ़ें- Sharad Yadav Death: लालू के होकर भी क्यों नहीं हुए शरद यादव, शर्तों पर जीने की राजनीति में चुकाई कीमत
पढ़ें- Sharad Yadav Died: तीन राज्यों से लोकसभा चुनाव जीतने वाले पहले नेता, 6 पॉइंट में जानिए शरद यादव के जीवन का सफर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.