Sharjeel Imam Case: कोर्ट में पेश हुई शरजील के सेल की CCTV फुटेज, जमानत याचिका पर टली सुनवाई

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 20, 2022, 09:55 PM IST

Delhi Riots से जुड़े मामले के आरोपी Sharjeel Imam Case में जमानत याचिका पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है. वहीं इस दौरान जेल में उसके व्यवहार को लेकर सीसीटीव फुटेज भी जारी किया गया

डीएनए हिंदी: सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) के विरोध में हुए दिल्ली दंगो (Delhi Riots) के आरोप शरजील इमाम को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. पिछले दो वर्षों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद शरजील इमाम (Sharjeel Imam Case) ने दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में जमानत याचिका दर्ज की थी लेकिन इस याचिका पर एक बार फिर सुनवाई टल गई है. इस दौरान जेल में शरजील के सेल की एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV) भी कोर्ट के समक्ष पेश की गई जो हालांकि कोर्ट में दिखाई न जा सकी. 

दरअसल, एक बार फिर Sharjeel Imam ने जमानत याचिका दायर की थी और यह भी आरोप लगाया था कि उनके साथ तिहाड़ जेल में मारपीट की गई थी. शरजील इमाम ने कहा था कि उनकी सेल में 8-9 लोग जेल में घुस गए थे और उन्होंने उसके साथ मारपीट की गई थी. शरजील इमामल के आरोपों के बाद आज कोर्ट के समक्ष शरजील की सेल की सीसीटीवी फुटेज पेश की गई थी. हालांकि तकनीकी खराबी के चलते वो फुटेज दिखाई न जा सकी. 

कब होगी अगली सुनवाई

कोर्ट ने आज की कार्रवाई स्थगित कर दी. इसके साथ ही जमानत पाने के लिए अब Sharjeel Imam को अगली तारीख का इंतजार करना होगा. वहीं कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की अगली सुनवाई अब 23 जुलाई को होगी. माना जा रहा है कि उसी दिन कोर्ट शरजील की जमानत याचिका पर फैसला दे सकता है. 

क्या महाराष्ट्र से खत्म हो जाएगी ठाकरे की विरासत, दरकेगी असली शिवसेना की जमीन?

चिकन नेक अलग करने की कही थी बात

आपको बता दें कि Sharjeel Imam पर दिल्ली दंगों में हिंसा भड़काने और लोगों को  हिंसा करने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप है. वहीं उन्होंने इस दौरान  पूर्वात्तर भारत को चिकन नेक बताते हुए इसे भारत से काटने की बात भी कही थी जिसके चलते उन पर देशद्रोह की धाराओं के साथ ही UAPA के चार्जेस भी लगे हैं.

ऐसे में अब यह देखना होगा कि आखिर अब कोर्ट शरजील को इस बार जमानत देता है या एक बार फिर शरजील की बाहर निकलने की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Sharjeel Imam Delhi Riots delhi police