शशि थरूर के 19 बैंक खातों में जमा है 55 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के कागजात, जानें उनकी कमाई

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 05, 2024, 02:32 PM IST

Congress MP Shashi Tharoor (File Photo)

Shashi Tharoor Net Worth: शशि थरूर के घर की कीमत फिलहाल लगभग 52 लाख रुपये है. आइए जानते हैं कि उनके पास कुल कितना सोना है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वह इससे पहले इस सीट से तीन बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. चौथी बार जीत हासिल करने की उम्मीद कर रहे कांग्रेस सांसद थरूर ने अपने नामांकन पत्र में 55 करोड़ से अधिक की संपत्ति घोषित की है. चुनावी हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास 19 बैंक खाते हैं. 

शशि थरूर ने अपने हलफनामे में बताया कि उनके पास 19 बैंक खातों में राशि जमा है. इसके साथ ही बॉन्ड, डिबेंचर एवं मुचुअल फंड में निवेश भी है. इसके अलावा 534 ग्राम सोना उनके पास है, जिसका मूल्य 32 लाख रुपए है. उन्होंने अपने पास कुल नकद राशि 36,000 रुपए बताई है. उनके पास 6.75 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति है. इसमें पलक्कड़ में 2.51 एकड़ की कृषि भूमि एवं तिरुवनंतपुरम में 10.47 एकड़ की भूमि शामिल है. तिरुवनंतपुरम में उनका एक आवास भी है, जिसकी कीमत कुल 52 लाख रुपए है.

कितनी है शशि थरूर के घर की कीमत 

राज्य की राजधानी में स्थित उनके घर की कीमत फिलहाल लगभग 52 लाख रुपये है. हलफनामे में कहा गया है कि सांसद के पास दो कार मारुति सुजुकी और मारुति एक्सएल6 हैं. थरूर फ्लेचर स्कूल ऑफ लॉ एंड डिप्लोमेसी (टफ्ट्स यूनिवर्सिटी, अमेरिका) से कानून एवं डिप्लोमेसी में पीएचडी तक की पढ़ाई कर चुके हैं. इसके साथ ही उनके पास पगेट साउंड विश्वविद्यालय, अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय संबंध में डॉक्टर ऑफ लेटर्स (मानद) उपाधि है. थरूर देशभर में नौ मामलों में आरोपी के रूप में नामजद हैं. 

कितनी बढ़ी संपत्ति 

अपने हलफनामे में शशि थरूर ने बताया कि 2022-23 वित्तीय वर्ष में उनकी आय 4.32 करोड़ रुपए रही. इससे पहले साल 2014 में उनकी संपत्ति 23 करोड़ करीब रुपए थी, जो कि 2019 में बढ़कर 35 करोड़ हो गई थी. अब यह 55 करोड़ रुपए से अधिक है. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

loksabha election 2024 shashi tharoor shashi tharoor networth shashi tharoor congress dna hidi news