डीएनए हिंदी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सांसदी जाने के बाद विपक्षी दलों के एकजुट होने को लेकर चर्चा जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है. थरूर ने कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने की घटना ने विपक्षी एकता की आश्चर्यजनक लहर पैदा कर दी है. यही वजह से है कि बीजेपी समझ गई है कि राहुल गांधी उसके लिए गंभीर खतरा है.
शशि थरूर ने ‘विपक्ष में एकता की हालिया लहर’ का स्वागत करते हुए रविवार को कहा कि कांग्रेस अन्य दलों के लिए वास्तविक केंद्र बिंदु रहेगी, लेकिन अगर वह पार्टी नेतृत्व में होते तो इस बात को लेकर ‘शेखी बघारने’ के बजाय किसी छोटे दल को 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मुकाबला करने के लिए विपक्षी गठबंधन के संयोजक की भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करते.
ये भी पढ़ें- 'बेघर' राहुल गांधी के लिए इस महिला का पसीजा दिल, नाम कर दिया अपना चार मंजिला मकान
विपक्षी एकता बीजेपी को देगी पटकनी
थरूर ने कहा कि 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने की घटना ने विपक्षी एकता की आश्चर्यजनक लहर पैदा कर दी है और कई विपक्षी दलों को इस सूक्ति की अहमियत समझ में आने लगी है कि एकता हमें मजबूत बनाती है और फूट हमें कमजोर करती है.’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि अधिकतर विपक्षी दलों को एकजुट होने के लिए नया कारण मिल गया और उन्होंने एक-दूसरे के वोट काटना बंद कर दिया, तो भाजपा के लिए 2024 के चुनाव में बहुमत हासिल करना बहुत मुश्किल हो सकता है.
राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने का संज्ञान लेने के लिए जर्मनी को धन्यवाद देने संबंधी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर थरूर ने कहा कि वह अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता को ऐसा नहीं कहने की सलाह देते हैं.
ये भी पढ़ें- मानहानि केस में सजा के खिलाफ अपील करेंगे राहुल गांधी, कल सूरत जाने की तैयारी
राहुल बीजेपी के लिए गंभीर खतरा
थरूर ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी इससे घबरा गई है. उन्होंने कहा कि सालों से बीजेपी के नेता राहुल गांधी का मजाक उड़ाते रहे लेकिन अब उन्हें एहसास हुआ है कि वह उनके लिए एक गंभीर खतरा हैं. (PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.