डीएनए हिंदी: शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है. झारखंड में जल्द ही 50 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जा सकता है. बुधवार को झारखंड मंत्रिमंडल ने राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के लिए सहायक शिक्षकों के करीब 50,000 पद सृजित करने की मंजूरी दे दी. इसके अलावा हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल ने डिग्री कॉलेजों में 87 अध्यापक पद तथा नवनिर्मित 134 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के 1,990 पद सृजित करने को भी मंजूरी दी.
आंध्र प्रदेश में भी निकली शिक्षक भर्ती
AP DSC Teacher Recruitment 2022: आंध्र प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भी हाल ही में शिक्षक भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है. इस अधिसूचना के अनुसार, स्नातकोत्तर शिक्षक, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, कला शिक्षक, स्कूल सहायक, माध्यमिक ग्रेड शिक्षक और संगीत शिक्षक के पद पर भर्ती होनी है. ये भर्तियां एपी मॉडल स्कूल और मजपबकवरी सोसाइटी, जिला चयन आयोग (डीएससी) और माध्यमिक स्तर पर विकलांगों के लिए समावेशी शिक्षा के तहत की जाएंगी.
पढ़ें- DMRC Recruitment 2022: दिल्ली मेट्रो में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1.80 लाख रुपये मिलेगी सैलरी
आंध्र प्रदेश में होने वाली इस भर्ती के लिए आज 25 अगस्त से 18 सितंबर 2022 तक apdsc.apcfss.in पर ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन किया जा सकते है. इसके बाद शिक्षक भर्ती एग्जाम 23 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जाएगा. यह एख ऑनलाइन एग्जाम होगा.
पढ़ें- BSNL Recruitment 2022: बीएसएनएल में बिना परीक्षा के नौकरी पाएं, यहां जानिए वेतन और चयन प्रक्रिया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.