प्रधानमंत्री पर 'शब्द बाण' छोड़ रही थीं उद्धव की सांसद लेकिन तभी मुंह से निकल गई राहुल गांधी को चुभने वाली बात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 16, 2022, 08:19 AM IST

Priyanka Chaturvedi

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए हर स्वतंत्रता सेनानी का योगदान महत्वपूर्ण है, इसलिए हम सावरकर की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते.

डीएनए हिंदी: कभी जिगरी दोस्त रहे भाजपा और ठाकरे परिवार आज आमने-सामने हैं. ठाकरे कैंप को अब भाजपा की हर बात खराब लगती है. सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिवसेना के उद्धव गुट ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा लेकिन इस दौरान बातों ही बातों में शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ऐसी बात कह दी जो शायद ही राहुल गांधी को रास आए. दरअसल प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को कहा कि  भारत के स्वतंत्रता संग्राम में वीडी सावरकर की भूमिका को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता है. राहुल गांधी अक्सर ही सावरकर का नाम लेकर भाजपा और संघ परिवार पर हमला बोलते हैं.

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए हर स्वतंत्रता सेनानी का योगदान महत्वपूर्ण है, इसलिए हम सावरकर की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि हमें किसी को हीन या श्रेष्ठ दिखाने की आवश्यकता नहीं है.

पढ़ें- बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार आज, तेज प्रताप समेत ये विधायक बन सकते हैं मंत्री

उन्होंने आगे कहा कि आप महात्मा गांधी से नफरत कर सकते हैं या उनकी उपेक्षा कर सकते हैं और गोडसे पर ध्यान दे सकते हैं, लेकिन यह कभी न भूलें कि हमारा देश महात्मा गांधी की ऊर्जा और सिद्धांतों पर चलता है. प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा, "अगर पीएम मोदी ने गांधी के नाम का उल्लेख किया, तो मुझे आशा है कि वह गांधी के मार्ग का अनुसरण करेंगे."

पढ़ें- Top News Today: इन 5 बड़ी खबरों पर रहेगी देश की नजर, आपके लिए जानना बेहद जरूरी

पीएम मोदी पर साधा निशाना
लाल किले से प्रधानमंत्री के भाषण के बाद उनपर हमला बोलते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि देश में कई 'परिवार' के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों, शस्त्र बलों, न्यायपालिका, नौकरशाही और कई अन्य लोगों का योगदान है. अगर पीएम मोदी 'परिवारवाद' की बात करते हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि जो राज्य या क्षेत्र पर शासन करने आते हैं, वे क्षेत्रीय आकांक्षाओं का पालन करते हुए समाज के हर कोने से लोगों का विश्वास जीतकर आए हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से परिवारवाद पर बड़ा हमला बोला था.

पढ़ें- तलाक-ए-हसन गैर कानूनी है या नहीं? सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.