'आलू ले लो' पढ़ें क्यों योगी सरकार पर भारी पड़ रहा आलू, प्रदेश में क्या चाहते हैं किसान?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 06, 2023, 05:22 PM IST

Yogi govt on target for Potato production price

Potato production in UP: आलू को लेकर जानें किस तरह योगी सरकार को घेर रहा विपक्ष, किसानों की गुहार कब तक सुनेगी सरकार?

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर लग रहा है आलू बोझ बनता जा रहा है. विपक्ष सरकार को इस सब्जी पर घेर रहा है और सरकार की ओर से जवाब की उम्मीद कर रहा है. समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव की ओर से 'आलू ले लो सरकार' की गुहार लगाई जा रही है. शिवपाल प्रदेश की जनता को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि सरकार आलू नहीं ले रही और इससे किसानों की हालत बुरी हो रही है.

शिवपाल ने ट्विटर पर यूपी सरकार को घेरते हुए लिखा है, 'आलू खरीद लो सरकार. अन्नदाता कब तक रहेगा कतार में. आलू किसान कब तक रहेगा बेहाल.' शिवपाल का ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों ने सरकार पर इसे लेकर बयानबाजी भी शुरू कर दी. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में किसान काफी समय से सप्लाई ज्यादा होने के कारण आलू की गिरती कीमतों को लेकर शिकायतें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बजरंगबली की मूर्ति के सामने बिकिनी पहनकर घूमीं बॉडी बिल्डर, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल


किसानों का कहना है कि होलसेल का दाम प्रोडक्शन की लागत से भी कम हो गया है. ऐसे में हमें बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो आलू 12 से 15 रुपए किलो बिक रहा है, जब कि ज्यादा बेहतर क्वालिटी वाले आलू का दाम 18 से 19 रुपए किलो है. जो कि पिछले साल की तुलना में आधा है. यूपी आलू उत्पादन के मामले में सबसे आगे है और पिछले सीजन की तुलना में इस बार 15 प्रतिशत ज्यादा उत्पादन हुआ है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

farmer Farmers Issues Uttar Pradesh CM Yogi Shivpal Singh Yadav