मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, ' कांग्रेस को हमेशा चौसर, चक्रव्यूह और शकुनि याद आता है हम जब महाभारत की बात करते हैं, तो हमें कन्हैया याद आते हैं.' केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस की नीतियां किसान विरोधी रही हैं. इस दौरान उन्होंने नेहरू से लेकर इंदिरा और राजीव गांधी तक के कार्यकाल की याद दिलाई.
'कांग्रेस के DNA में ही है किसान विरोध'
राज्यसभा में शिवराज सिंह चौहान ने कृषि एंव किसान कल्याण मंत्रालय से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस (Congress) पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का DNA ही किसान विरोधी है. बजट सत्र में पहले राहुल गांधी ने महाभारत का प्रसंग उठाया था जिसके बाद से बीजेपी भी हमलावर है. उन्होंने भी इसी बहाने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, 'आखिर हर वक्त उन्हें चौसर, चक्रव्यूह और शकुनि क्यों याद आाते हैं.'
ये भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Election से पहले गरमाई प्रदेश की सियासत, BJP को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान
उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है, हमेशा से ही कांग्रेस की प्राथमिकताएं गलत रही हैं. शिवराज ने कहा, 'पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी ने रूस का मॉडल देखकर भारत में रूसी मॉडल लागू करने की बात कही थी, लेकिन उन्हें यह भी नहीं पता था कि भारत की कृषि परिस्थिति रूस से अलग हैं.'
अमेरिका के गेहूं और इंदिरा की याद दिलाई
शिवराज सिंह चौहान ने नेहरू और इंदिरा गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि नेहरू जी के कार्यकाल में कृषि की परिस्थिति इतनी खराब थी कि 17 सालों तक भारत के लोगों को अमेरिका का सड़ा हुआ लाल गेहूं खाना पड़ा था. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के शासन काल में किसानों से जबरन वसूली की गई थी. उनके शासन में अगर किसी किसान का 2 क्विंटल गेंहूं होता था,तो उसमें से 1 क्विंटल वसूला जाता था. राजीव गांधी ने भी किसानों के हक में कोई फैसला नहीं लिया, ना ही नरसिम्हा राव के सरकार में ही ऐसा कोई उल्लेखनीय फैसला आया था.
मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा कि 2013-14 में कृषि बजट सिर्फ 27,663 करोड़ रुपये था. पीएम मोदी की सरकार ने वर्ष 2024-25 में इसे बढ़ाकर 1,32,470 करोड़ रुपये का किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार किसानों के हित के लिए कदम उठा रही है. शिवराज ने कहा सरकार किसानों को लेकर कई योजनाओं पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Election से पहले गरमाई प्रदेश की सियासत, BJP को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.