जिस आदिवासी पर प्रवेश शुक्ला ने कर दी थी पेशाब, शिवराज सिंह चौहान ने घर बुलाकर धोए उसी के पैर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 06, 2023, 11:01 AM IST

शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chauhan Dashmat Rawat: एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी कांड के पीड़ित दशमत रावत को अपने घर बुलाया और उनके पैर धोए.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार किया. अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशमत रावत को अपने घर बुलाया है. भोपाल में मुख्यमंत्री आवास में सीएम शिवराज ने दशमत रावत के पैर धोए और उनका हालचाल जाना.

इससे पहले, बुधवार को सीधी प्रशासन ने प्रवेश शुक्ला के घर बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को धराशायी कर दिया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रवेश शुक्ला पर एनएसए लगाए जाने की बात भी कही है. वीडियो सामने आने के बाद रात को ही पुलिस ने प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया था. उस वक्त शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- महंगाई पड़ रही भारी, गरीब किसान के खेत से ढाई लाख के टमाटरों की हो गई चोरी

पांव धोकर मांगी माफी
शिवराज सिंह चौहान ने दशमत रावत के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बांटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूं, मेरे लिए जनता ही भगवान है!' सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवराज सिंह चौहान दशमत रावत को कुर्सी पर बिठाकर खुद नीचे बैठते हैं और उनके पांव धोते हैं. इसके बाद उन्होंने दशमत को माला पहनाकर उनसे माफी मांगी.

यह भी पढ़ें- केदारनाथ में रील्स बनाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी, मंदिर कमेटी ने प्रशासन को लिखी चिट्ठी

शिवराज ने दशमत से उनका हालचाल पूछा. दशमत रावत ने बताया कि वह हार्डवेयर का काम करते हैं. दशमत ने यह भी बताया कि उनके बच्चों को वजीफा मिलता है. शिवराज सिंह चौहान ने दशमत से कहा कि कुछ भी दिक्कत होने पर उन्हें जरूर बताएं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.