आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को दी चेतावनी, 'आपकी फाइल तैयार है, हमारी सरकार आने दीजिए फिर...'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 02, 2023, 06:47 AM IST

Aditya  Thackeray vs Eknath Shinde

Aditya Thackeray on Eknath Shinde: एकनाथ शिंदे को चेतावनी कहते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उनकी सरकार आते ही बुलडोजर चलवाया जाएगा.

डीएनए हिंदी: शिवसेना (उद्धव बाला साहब) के नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को खुली चुनौती दे डाली है. हाल ही में शिवसेना यूबीटी ने बीएमसी में चल रहे कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ मार्च किया. इसी मार्च के बाद आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने एकनाथ शिंदे को खुली चुनौती देते हुए कहा कि आपकी फाइल तैयार है, हमारी सरकार आने दाजिए. आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि जिन्होंने मुंबई को लूटा है उन्हें जेल में डालेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन महा विकास अघाड़ी की सरकार आई उसी दिन बुलडोजर चलवाऊंगा.

आदित्य ठाकरे की इस ललकार का जवाब देते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. एकनाथ शिंदे ने कहा, 'आज डकैत हमें चोर कहकर बुला रहे हैं. आज ये सारे डकैत बीएमसी की तिजोरी के पास इकट्ठा हुए.' उन्होंने यह भी कहा कि बीएमसी मुख्यालय के बाहर नहीं यह मार्च तो उद्धव ठाकरे के बंगले मातोश्री एक से मातोश्री दो तक निकाला जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस की गारंटी में छिपी है खोट,' पीएम मोदी ने विपक्षी एकता पर क्यों उठाए सवाल?

आदित्य ठाकरे ने लगाए टेंडर में गड़बड़ी के आरोप
एकनाथ शिंदे और गठबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, 'हमारी सरकार आएगी तो एक दिन में मुंबई को गड्ढों से मुक्त करेंगे. इनके 5 ठेकेदार हैं जो इनके करीबी हैं. इन पांचों के लिए 5000 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले गए. इन दोस्त शामिल नहीं हुए तो टेंडर ही रद्द कर दिए. फिर 6000 करोड़ का टेंडर निकाला गया. 40 पर्सेंट कमीशन की गड़बड़ की गई और ये सारे पैसे इन करीबी ठेकेदारों की जेब में डाले गए.'

यह भी पढ़ें- 'Scorpio से उड़ा दूंगा पुलिस की जीप' शराब के नशे में धुत पूर्व JDU ने की सरेआम गुंडागर्दी

खुद को 'पप्पू' कहे जाने पर आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मैंने पहले कहा था कि ये 50 सड़कें कभी नहीं बनेंगी. मैंने कहा था तो मुझ पर हंसा गया. मुझे पप्पू का गया. मुझे पप्पू कहते हो न तो मुझ पर वार करके दिखाओ. जिस दिन महा विकास अघाड़ी की सरकार आई उसी दिन इन पर बुलडोजर चलवाऊंगा.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.