Ram Mandir Inauguration: अयोध्या नहीं जाएंगे शिवसैनिक, नॉर्थ ईस्ट के इस राम मंदिर में उद्धव ठाकरे टेकेंगे माथा

Written By रईश खान | Updated: Jan 12, 2024, 04:12 PM IST

sanjay raut

Sanjay Raut On PM Modi: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि हम लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं जाएंगे. उद्धव ठाकरे इस दिन मणिपुर के राम मंदिर जाएंगे.

डीएनए हिंदी: शिवसेना (UBT) ने अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से इनकार कर दिया है. यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि हम लोग (उद्धव ठाकरे गुट के शिवसैनिक) इस दिन मणिपुर के राम मंदिर जाएंगे. उद्धव ठाकरे मणिपुर के राम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. वहीं संजय रावत ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर के राम मंदिर में माथा टेकेंगे?

संजय राउत ने कहा कि बीजेपी ने शिवसेना (यूबीटी) के कार्यक्रम को देखकर ऐसी योजना बनाई है. पहले बीजेपी का अयोध्या में इतना बड़ा कार्यक्रम करने की कोई प्लानिंग नहीं थी. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे अब देश के सबसे बड़े शंकराचार्य हो गए हैं. राम मंदिर का काम अभी आधा भी नहीं हुआ है लेकिन चुनावी फायदे के लिए प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का अयोध्या में चारों शंकराचार्यों ने विरोध भी किया है, लेकिन बीजेपी भी फिर भी कराने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुद्दे पर बोले अखिलेश यादव, 'नहीं मिला न्योता'  

स्पीकर के फैसले पर उठाए सवाल
संजय राउत ने इस दौरान महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर द्वारा सुनाए गए फैसले पर भी सवाल उठाए. जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे को असली शिवसैनिक बताया और सरकार बरकरार रखने का फैसला सुनाया था. 

राउत ने कहा कि उनकी पार्टी के संविधान संशोधन के बारे में पर्याप्त सबूत हैं. चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक वो सबूत दिए गए, लेकिन अगर कोई धृतराष्ट्र की भूमिका में अंधा-बहरा बनकर बैठा रहे तो उसका क्या किया जा सकता है. लेकिन इन लोगों को जनता सबक सिखाएगी. वो कभी भी धोखा देने वालों को माफ नहीं करेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.