डीएनए हिंदी: Gujarat News- गुजरात के सूरत शहर में मानवता को ताक पर रखने वाला दर्दनाक वाकया सामने आया है. शहर के गोदादरा एरिया में एक युवा जोड़ा एक भ्रूण को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया. करीब 3 महीने के इस भ्रूण को निर्ममता से सड़क पर फेंककर फरार होने का यह वाकया वहां लगे एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवा जोड़े की तलाश शुरू कर दी है. भ्रूण को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पढ़ें- Shocking News: 3 महीने के भ्रूण को सड़क पर फेंककर फरार हुआ युवा जोड़ा, CCTV में कैद हुआ दर्दनाक वाकया
गश्त लगा रहे सिपाही को दी लोकल पब्लिक ने सूचना
नाइट पेट्रोलिंग पर निकले एक सिपाही को लोकल पब्लिक ने इस घटना की जानकारी दी. लोगों ने सिपाही को बताया कि गोदादरा एरिया मे लक्ष्मीनारायण सोसाइटी के गेट के पास एक भ्रूण पड़ा हुआ है. पुलिस ने भ्रूण को तत्काल कब्जे में लेकर नजदीक ही मौजूद समीर अस्पताल में भेज दिया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पढ़ें- Sun Breaks In Part: टूटकर अलग हुआ सूरज का टुकड़ा, सहम उठे हैं वैज्ञानिक, क्या आने वाली है प्रलय
स्थानीय ही है भ्रूण फेंकने वाला जोड़ा
पुलिस ने सोसाइटी गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो रात के अंधेरे में एक युवक व युवती भ्रूण फेंकते हुए दिखाई दिए. युवक हाथ में फाइल लेकर खड़ा हुआ था, जबकि युवती ने सड़क किनारे अंधेरे में भ्रूण फेंक दिया. हालांकि दोनों की शक्ल सीसीटीवी फुटेज में ज्यादा स्पष्ट दिखाई नहीं दी है, लेकिन पुलिस का मानना है कि दोनों आसपास के ही रहने वाले होंगे. इस आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश चल रही है.
पढ़ें- बेरोजगारों के प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम Harsih Rawat की हालत बिगड़ी, एंबुलेंस में ले जाना पड़ा
मध्य प्रदेश में भी हुआ था पिछले साल ऐसा केस
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश में भी हुआ था. पिछले साल अगस्त में उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 40 साल की महिला 4 महीने के बच्चे को छोड़कर चली गई थी. हालांकि बाद में उसे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचानकर पकड़ लिया गया था. महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके पास बच्चे को पालने के लिए पैसे नहीं है, इस कारण वह उसे स्टेशन पर छोड़कर आई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.