गुजरात के मेहसाणा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया. दरअसल, एक परिवार ने कुछ दिन पहले एक लावारिस शव को अपने बेटे के रूप में पहचानकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था और शोक सभा का आयोजन भी किया था. लेकिन इस शोक सभा के दौरान ही परिवार और वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए, जब वही बेटा अचानक जिंदा होकर घर लौट आया। इस विचित्र घटना ने परिवार और पुलिस को गहरी उलझन में डाल दिया है.
जब अपनी ही शोकसभा में पहुंचा शख्स
दरअसल, यह घटना मेहसाणा जिले के विजापुर स्थित प्रभुनगर सोसाइटी की है. यहां रहने वाला 43 वर्षीय बृजेश सुथार कुछ समय पहले नौकरी के सिलसिले में अहमदाबाद शिफ्ट हुए थे. जिसके बाद 27 अक्टूबर को अचानक बृजेश गायब हो गए. परिवार और रिश्तेदारों ने बृजेश को ढूंढने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. निराश होकर, परिवार ने अहमदाबाद के नरोदा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. कुछ दिनों बाद, पुलिस को एक अज्ञात शव मिला. गहरे दुख में डूबे सुथार परिवार ने उस शव को बृजेश मान लिया और अंतिम संस्कार कर दिया. जिसके बाद परिवार ने उनके लिए शोकसभा भी आयोजित की.
शोकसभा में हुई चमत्कारी वापसी
जब शोकसभा चल रही थी, तभी वहां कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया. कथित रूप से मृतक बृजेश खुद वहां पहुंच गए. उनकी उपस्थिति देखकर परिवार, रिश्तेदार और आस-पास के लोग अवाक रह गए. वहीं, बृजेश भी यह देखकर चौंक गए कि उनके लिए शोकसभा आयोजित की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Viral Video: गोलगप्पे के पानी में तैरते दिखे कीड़े, लोग बोले- सीधे नाली से निकालकर पिला दिया क्या?
पुलिस के सामने नई चुनौती
अब सवाल यह उठता है कि परिवार ने जिसका अंतिम संस्कार किया, वह शव किसका था? पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बृजेश के लौटने के बाद यह भी रहस्य बना हुआ है कि वह इतने दिनों तक कहां थे और क्या कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर छाया मामला
इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है. लोग इसे फिल्मी कहानी से जोड़ते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे परिवार की गलती मान रहे हैं, तो कुछ पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं. यह घटना जितनी हैरान करने वाली है, उतनी ही गहरी जांच की मांग करती है. परिवार अभी भी सदमे में है और पुलिस इस उलझे हुए मामले को सुलझाने के लिए सुराग तलाश रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.