डीएनए हिंदी: श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर दिया है. पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटे है. पुलिस की जांच के बीच श्रद्धा का एक दोस्त ने बड़ा दावा किया है. श्रद्धा के दोस्तों ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत कहा कि आफताब श्रद्धा को मारता-पीटता था. वह साल 2018 से रिलेशन में थे लेकिन बाद में उनका रिश्ता खराब होने लगा.
लक्ष्मण नादिर ने कहा, "मैं जुलाई से श्रद्धा को लेकर चिंतित था क्योंकि उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया था. उसका फोन भी स्विच ऑफ था. उसके अन्य दोस्तों के बीच उसके बारे में पूछताछ करने के बाद, मैंने उसके भाई को सूचित किया और हमने पुलिस से संपर्क किया."
पढ़ें- Udaipur Case के बीच कश्मीर से आई सौहार्दपूर्ण खबर, हिंदू लड़की की शादी में मुस्लिमों ने किया सहयोग
श्रद्धा के दोस्त लक्ष्ण शुक्ला ने बताया कि श्रद्धा और आफताब 2018 से रिलेशनशिप में थे. शुरू में वे खुश थे लेकिन फिर श्रद्धा ने बताया कि आफताब उसे पीटता है. वह उसे छोड़ना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं कर सकती. बाद में वे दोनों नौकरी के लिए दिल्ली शिफ्ट हो गए.
DCW से मांगी रिपोर्ट
DCW ने पुलिस को सोमवार को नोटिस जारी करते हुए इस मामले में 18 नवंबर तक उसे कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है. आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (28) ने श्रद्धा वालकर के शव को कथित तौर पर 35 टुकड़ों में काटा, उन्हें तकरीबन तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा और कई दिनों में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में उन्हें फेंक दिया.
पढ़ें- Madhya Pradesh: मंदसौर में मुस्लिम पत्रकार ने हिंदू धर्म अपनाया
अधिकारियों ने बताया कि पूनावाला की गिरफ्तारी के साथ यह नृशंसा घटना छह माह बाद सामने आई. उनके अनुसार महिला के शव के कटे हुए कुछ हिस्से मिले हैं तथा पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार तलाश रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने शव के कटे हुए हिस्सों को रखने के लिए 300 लीटर वाला एक फ्रिज खरीदा तथा शव से आने वाली बदबू को दबाने के लिए अगरबत्तियों एवं रूम फ्रेशनर का उपयोग किया.
इनपुट- ANI/भाषा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.