Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस के लिए अगले 100 घंटे अहम, ढूंढने होंगे इन सवालों के जवाब

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 22, 2022, 11:03 AM IST

श्रद्धा मर्डर मामले में आरोपी आफताब को तिहाड़ जेल में रखा गया है.

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को आरोपी आफताब की चार दिन की रिमांड और मिल गई है. 

डीएनए हिंदीः श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walkar Murder Case) में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. हालांकि पुलिस के हाथ अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं लगा है जिससे पुलिस इस मामले को हल कर सके. ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब तलाशने के लिए पुलिस दिन रात एक किए हुए है. दिल्ली पुलिस ने अपने 100 से ज्यादा पुलिस वालों की एक लंबी चौड़ी टीम बनाई है. दिल्ली पुलिस को आरोपी आफ़ताब (Aftab Poonawala) की रिमांड 4 दिन के लिए और मिल गई है. पुलिस के हाथ ना तो श्रद्धा का सिर लगा है और ना ही आला-ए-कत्ल को ढूंढने में कामयाब हो सकी है.  

गुरुग्राम के जंगलों में चलेगा सर्च ऑपरेशन
दिल्ली पुलिस एक बार फिर गुरुग्राम के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाएगी. आफताब की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एक रूट तैयार किया है. हथियार की तलाश के लिए पुलिस ने 14 टीमें चलाई हैं. पुलिस की टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर मैदानगड़ी के तालाब की लोकेशन आई थी. इसी के आधार पर सर्च ऑपेरशन चलाया जा रहा है.  

ये भी पढ़ेंः नाबालिग से रेप का आरोपी कर रहा था सत्येंद्र जैन की मसाज, AAP ने किया था फिजियोथेरेपी का दावा

आरी फेंकने कैब से गया था आफताब 
सूत्रों के मुताबिक आरोपी आफताब आरी फेंकने के लिए कैब से गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 के जंगलों तक गया था. पुलिस टैक्सी चालकों और कूड़ा बीनने वालों से भी पूछताछ करेगी. आफ़ताब आम तौर पर मेट्रो से ऑफिस जाता था लेकिन जिस दिन वो अपने बैग में हथियार डालकर उसे फेंकने गया उस दिन उसने कैब बुक की थी.  पुलिस आफ़ताब के जरिए उस कैब तक तक पहुंचना चाहती है जिसमें बैठकर वह हथियार फेंकने डीएलएफ फेज 3 के जंगलों तक गया था.  

4 दिन की मिली रिमांड     
आरोपी आफताब की रिमांड मंगलवार यानी आज खत्म हो रही थी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उसे साकेत कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 4 दिन की रिमांड और मिल गई. पुलिस इससे पहले दो बार आरोपी को पेश कर 10 दिन की कस्टडी ले चुकी है. आज पुलिस कस्टडी में आफताब का दसवां दिन है. किसी भी केस में जेल भेजने से पहले आरोपी को 14 दिन तक पुलिस कस्टडी में लिया जा सकता है.  लिहाजा पुलिस के पास 4 दिन और है. पुलिस के आफताब की कस्टडी की मांगने के पीछे कई वजहें हैं. पुलिस को अब तक वारदात में इस्तेमाल हथियार नहीं मिला है. श्रद्धा के सिर का हिस्सा नहीं मिला है. इसके अलावा बॉडी के कुछ और अहम पार्ट्स नहीं मिले हैं. पुलिस श्रद्धा के फोन को भी अभी तक नहीं ढूंढ पाई है. बता दें कि नार्को से पहले आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट की परमिशन दिल्ली पुलिस को कोर्ट से मिल चुकी है.   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.