डीएनए हिंदी: नोएडा में नेता श्रीकांत त्यागी का वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार शाम श्रीकांत त्यागी के समर्थन में कुछ लोग ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में घुस गए, जिसपर विवाद और ज्यादा बढ़ गया. बाहरी लोगों के प्रवेश पर सोसायटी में लोग जमा हो गए, जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में श्रीकांत त्यागी के समर्थन में आए लोगों को हिरासत में लिया. डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजेश एस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. सोसायटी में बाहरी लोगों के प्रवेश पर स्थानीय सांसद महेश शर्मा ने भी नाराजगी जताई है, उन्होंने कहा कि हमने इसकी जानकारी अवनीश अवस्थी को दी है. जिस तरह से अज्ञात लोगों ने सोसायटी में प्रवेश किया वह बिल्कुल भी ठीक नहीं है.
विवाद बढ़ने पर हरकत में आई पुलिस
ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में रविवार शाम हुए इस हंगामे के बाद नोएडा पुलिस भी हरकत में आई. नोएडा पुलिस के कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि सोसायटी की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी का लाइसेंस जल्द ही रद्द किया जाएगा. जो सात लोग ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में घुसे थे, उन्हें गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच में यह पाया गया है कि SHO फेज 2, सेंट्रल नोएडा सुजीत उपाध्याय की ओर से लापरवाही की गई थी. उन्हें निलंबित कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है. नोएडा पुलिस कमिश्नर ने यह भी बताया कि पुलिस ने महिला के परिवार को सुरक्षा दी है. श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और उसकी सभी अवैध संपत्तियों की पहचान की जा रही है.
पढ़ें- Shrikant Tyagi की गिरफ्तारी के लिए बनी 8 टीमें, पुरानी है क्रिमिनल हिस्ट्री
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.