Shrikant Tyagi News: 'पाताल लोक के हाथीराम चौधरी' की तरह निलंबित SHO ने किया काम! अब अधिकारी भी कर रहे तारीफ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 10, 2022, 08:47 AM IST

Shrikant Tyagi News: पाताल लोक के हाथीराम चौधरी की तरह निलंबित SHO ने किया काम! 

Shrikant Tyagi News: श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद निलंबित पुलिसकर्मी सुजीत उपाध्याय की जमकर तारीफ की जा रही है. यूपी पुलिस के बड़े अधिकारियों का कहना है कि सुजीत निलंबित होने के बाद भी श्रीकांत की तलाश में तीन राज्यों में घूमते रहे.

डीएनए हिंदी: नोएडा का 'गालीबाज गुंडा' श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. श्रीकांत त्यागी को कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. सभी की उम्मीद है कि इन 14 दिनों में श्रीकांत पुलिस को कई बड़े राज बताएगा. इस बीच आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस SHO को श्रीकांत त्यागी की गुंडागर्दी की वजह से निलंबित कर दिया गया था, उसने 'गालीबाज गुंडे' को पकड़वाने के लिए अहम भूमिका निभाई. जी हां, यह कहानी बिलकुल वेबसीरीज पाताल लोक के करैक्टर हाथीराम चौधरी से मिलती-जुलती है. 

Webseries Paatal Lok में जिस तरह से दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मी हाथीराम चौधरी को हथौड़ा त्यागी की जानकारी जुटाने के लिए भटकते हुए दिखाया गया था, ठीक उसी तरह से नोएडा फेज-2 थाने के पूर्व प्रभारीत सुजीत उपाध्याय भी नोएडा के गालीबाज गुंडे की तलाश में तीन राज्यों में भटकते रहे. यूपी पुलिस द्वारा उनके प्रयासों की तारीफ की गई है.

पढ़ें- श्रीकांत त्यागी केस में स्वामी प्रसाद मौर्य भी नपेंगे, विधायक स्टीकर देने की जांच करेगी सरकार

नोएडा में महिला से दुर्व्यवहार के मामले में निलंबित फेज-2 थाने के पूर्व प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने आरोपी श्रीकांत त्यागी को पकड़वाने में अहम भूमिका निभाई है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि निलंबित होने के बावजूद उपाध्याय ने हार नहीं मानी और त्यागी की गिरफ्तारी के लिए वह तीन राज्यों मे भटकते रहे. श्रीकांत त्यागी पर नोएडा पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

पढ़ें- Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी की पत्नी से फिर पूछताछ, जानिए इस मामले के लेटेस्ट अपडेट

संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस आयुक्त ने बताया, "श्रीकांत की गिरफ्तारी में सुजीत उपाध्याय की अहम भूमिका रही है. निलंबित होने के बाद मायूस होकर घर बैठने के बजाय उन्होंने अपराधी को पकड़वाने में रात-दिन एक कर दिया. इसलिए वह उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा इनाम के हकदार बन गए हैं."

Video: श्रीकांत त्यागी का अब क्या होगा?

गिरफ्तारी के बाद क्या बोला श्रीकांत 
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मंगलवार को नोएडा के पास से गिरफ्तार किए जाने के बाद श्रीकांत त्यागी ने कहा कि वीडियो में दिखाई दे रही महिला उसकी बहन जैसी है और उसे सियासी रूप से खत्म करने के लिए साजिश रची जा रही है. कोर्ट से बाहर निकलते समय श्रीकांत त्यागी ने मीडिया से कहा, "मैं घटना पर खेद प्रकट करता हूं. वह मेरी बहन की तरह है, घटना राजनीतिक है और मुझे राजनीतिक रूप से बदनाम करने के लिए की गई है."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.