Shrikant Tyagi की गिरफ्तारी के लिए बनी 8 टीमें, पुरानी है क्रिमिनल हिस्ट्री, अब गैंगस्टर एक्ट में दर्ज होगा केस!

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 07, 2022, 11:34 PM IST

श्रीकांत त्यागी 

श्रीकांत त्यागी अपने घर से फरार चल रहा है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उसे संरक्षण दे रही है. वहीं बीजेपी का दावा है कि श्रीकांत त्यागी पार्टी से नहीं जुड़ा है. वह स्वघोषित बीजेपी नेता है.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्वघोषित नेता श्रीकांत त्यागी (Srikant Tyagi) को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने 8 पुलिस टीमों का गठन किया है. श्रीकांत त्यागी का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है, जिसकी वजह से उस पर अब गैंगस्टर एक्ट के तहत केस चलेगा. उसकी धर-पकड़ के लिए पुलिस की 8 टीमें तैनात हैं.

श्रीकांत त्यागी ने नोएडा की एक सोसायटी में पौधे लगाने के लिए हुए झगड़े में एक महिला के बदसलूकी की थी. उसने महिला को धक्का दिया था और गाली दी थी. बीजेपी ने श्रीकांत त्यागी से दूरी बना ली है. पार्टी नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि उसका बीजेपी के साथ कोई लिंक कभी नहीं था. हालांकि श्रीकांत त्यागी के सोशल मीडिया अकाउंट कुछ और ही कहानी बयां करते हैं.

कौन है Shrikant Tyagi? खुद को बताता है BJP नेता, महिला को गंदी गालियां देकर मारा धक्का, Video Viral

श्रीकांत त्यागी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खुद को बीजेपी का समर्पित कार्यकर्ता बताता है. श्रीकांत त्यागी के कई दिग्गज पदाधिकारियों के साथ उसकी तस्वीरें भी हैं. श्रीकांत त्यागी ने घटना के कुछ घंटे बाद अपना ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया.

पुलिस ने जब्त की श्रीकांत त्यागी की कारें

नोएडा पुलिस के मुताबिक श्रीकांत त्यागी की कुल 3 कारें जब्त हुईं हैं. एक टोयोटा फॉर्च्यूनर, एक टाटा सफारी और एक होंडा सिविक कार को पुलिस ने कब्जे में लिया है. पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए त्यागी की पत्नी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की पत्नी के अलावा उसके भाई, ड्राइवर और मैनेजर को हिरासत में लिया है.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला शुक्रवार का है. घटना की कई वीडियो क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिसमें त्यागी को महिला को गालियां देते हुए सुना जा सकता है. सोशल मीडिया यूजर्स ने पीड़ित महिला की प्रतिक्रिया को भी साझा किया, जिसमें उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया है.

video: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने क्यों जड़ डाला एक पति को थप्पड़?

महिला ने कहा, 'मैं ग्रैंड ओमेक्स (सोसायटी) में रहती हूं. ग्राउंड पर रहने वाला श्रीकांत त्यागी नाम का एक आदमी कॉमन एरिया में छोटे-बड़े पौधे लगाकर अतिक्रमण कर रहा था. जब मैंने उसे हटाने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया और जब मैंने उन्हें हटाने की कोशिश की तो उसने मुझे, मेरे पति और मेरे बच्चों को गालियां दीं.'

Uttar Pradesh News: भाजपा के वरिष्ठ नेता पर जानलेवा हमला, लोगों की भीड़ देख भागे हमलावर

इसी वीडियो में सोसायटी के निवासी त्यागी पर छोटे-बड़े पौधे लगाकर क्षेत्र में अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए भी देखे जा सकते हैं. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद, नोएडा पुलिस ने पंचशील पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 के तहत प्राथमिकी दर्ज की.

श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर भड़का हंगामा

श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. देर रात को श्रीकांत त्यागी के समर्थक सोसाइटी में पहुंचे और पथराव किया. इसकी सूचना मिलने के बाद सांसद डॉक्टर महेश शर्मा भी सोसाइटी में पहुंच गए.सोसाइटी में पहुंचकर महेश शर्मा ने डीसीपी राजेश और अन्य पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई है. इस समय सोसाइटी में पुलिस के खिलाफ हंगामा हो रहा है.

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

सोसाइटी निवासियों ने पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं. श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद सोसाइटी में भारी संख्या में फोर्स तैनात है. उसके बावजूद भी देर रात को श्रीकांत त्यागी के समर्थक में 15-16 लोग सोसाइटी में घुस गए और जमकर हंगामा किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.